31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : मायावती ने केंद्र और राज्य सरकार पर पर साधा निशाना तो छोटे जोगी ने टीएस पर बोला सीधा हमला

बसपा सुप्रीमो मायावती की अंबिकापुर के कलाकेंद्र मैदान में हुई सभा, वोटरों से की जकांछ व बसपा के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील

3 min read
Google source verification
Mayawati in Ambikapur

Mayawati in Ambikapur

अंबिकापुर. बहुजन समाज पार्टी व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ गठबंधन की चुनावी सभा का आयोजन रविवार को कलाकेंद्र मैदान में किया गया। सभा को बसपा सुप्रीमो मायावती व जकांछ नेता अमित जोगी ने संबोधित किया। इस दौरान मायावती ने जहां केंद्र व राज्य सरकार पर निशाना साधा तो अमित जोगी ने नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव पर जमकर हमला बोला।


विधानसभा चुनाव की पहली चुनावी सभा बसपा व जकांछ गठबंधन की कलाकेंद्र मैदान में रविवार को आयोजित की गई। इस दौरन चुनावी सभा को संबोधित करने स्टार प्रचारक के रूप में बसपा सुप्रीमो मायावती अंबिकापुर पहुंचीं और अपने उमीदवारों को वोट करने के लिये जनता से अपील की।

मायावती ने कहा कि गठबंधन के ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशियों को मत देकर जिताएं ताकि छत्तीसगढ़ में भी सर्व समाज विशेष कर दलित, गरीब व अल्पसंख्यकों का पूर्ण विकास हो सके। छत्तीसगढ़ में भी गुरू घासीदास व काशीनाथ के अनुयायी स्वाभिमान के साथ अपना जीवन-यापन कर सकें। छत्तीसगढ़ में गठबंधन की सरकार बनते ही माओवादी समस्या भी समाप्त हो जाएगी।

जो सरकार की वजह से किसी न किसी कारण से माओवादी बन गए हैं वे भी मुख्य धारा से जुड़ जाएंगे। देश को आजाद व संविधान लागू हुए वर्षों हो चुके हैं, इस दौरान विभिन्न पार्टियों की सरकार ने शासन किया है लेकिन इसके बावजूद गरीब व दलितों का विकास नहीं हो सका है। अब इन्हें और आजमाने की जरूरत नहीं है।

छत्तीसगढ़ अलग राज्य बनेगा तो सभी ने सोचा था कि यहां का विकास होगा। जनता कांग्रेस व भाजपा सरकार के कार्यकाल को देख चुकी है। दोनों ही सरकारें हमेशा चुनाव के पूर्व लोक-लुभावनें वादे करती हैं, लेकिन उसे अमल में नहीं लाती है। घोषणा पत्र से अब देश के लोगों का विश्वास उठ चुका हैं।

इस दौरान बसपा के सतीश चंद्र मिश्रा, अशोक सिदार, एमएल भारती, युवा जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दानिश रफीक, अतुल सिंह, राजेश सिंह सिसोदिया, इरफान सिद्दीकी, पीएस कुमार, देवेश प्रताप सिंहए बलविंदर सिंह छाबड़ा, भटगांव प्रत्याशी सुरेंद्र चौधरी, रामानुजगंज मोहन सिंह, सामरी से मिटकु राम भगत, अम्बिकापुर सीताराम मानिकपुरी, लुण्ड्रा माया भगत, सीतापुर सेत राम बड़ा उपस्थित थे।


हमारी पार्टी काम करने में करती है विश्वास
मायावती ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी चुनाव से पूर्व कभी भी घोषणा पत्र नहीं लाती है क्योंकि हमारी पार्टी घोषणा पर नहीं काम करने पर विश्वास करती है। उत्तरप्रदेश इसका उदाहरण है, जहां चार बार बहुजन समाज की सरकार बनी, लेकिन एक बार भी चुनाव से पूर्व घोषणा पत्र नहीं लाया गया।

जब हमारी सरकार पावर में आई तो हमने काम करके दिखाया। उत्तरप्रदेश में बसपा ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने में विश्वास नहीं रखा, बल्कि युवाओं को विभिन्न विभागों में स्थायी नौकरी दी।


किसानों से जमीन वापस न लेकर दिया पट्टा
सरकार बनने के बाद किसी भी किसान का जमीन वापस नहीं ली। बल्कि सरकार ने जमीन पर तीन-तीन एकड़ का प्लॉट काटकर किसानों को पट्टा दिया गया।

पहले जब परिवार में बेटी होती थी तो लोग उसे बोझ समझते थे लेकिन बसपा की सरकार बनते ही बेटी के पैदा होने पर उसके नाम पर खाता खुलवाकर एक लाख रुपए का फिक्स डिपॉजिट कर दिया गया, ताकि बेटी की शादी के समय काम आ सके। जो वर्तमान में सत्ता में बैठे हैं उन्हें अब आजमाने की जरूरत नहीं है।


सरगुजा में एक महल और हजारों झोपड़ी नहीं चाहिए
जकांछ के नेता अमित जोगी ने कहा यहां उपस्थित भीड़ नहीं, बल्कि एक क्रांति का आगाज है। जल, जंगल और जमीन की क्रांति है। सरगुजा में जनता को ऐसे ठेकेदार जो महल के गुलाम हों, उसकी जरूरत नहीं है। सरगुजा देश का सबसे अमीर जिला है। लेकिन यहां के लोग सबसे गरीब हैं।

इसी सोच के खिलाफ हमारी लड़ाई है। नेता प्रतिपक्ष का विधानसभा है, लेकिन यहां सबसे अधिक किसान आत्महत्या कर चुके हैंं। यहां मेडिकल कॉलेज बना, लेकिन एक वार्ड में 450 बच्चे की अब तक मौत हो चुकी है। सरगुजा में एक महल व हजारों झोपड़ी की सोच के खिलाफ हमारी लड़ाई है।


कोयला निकालने का काम उद्योग घरानों तथा परिवहन महल के ठेकेदारों को सौंपा
अमित जोगी ने कहा कि अजीत जोगी ने 14 वर्ष पूर्व इफको पावर प्लांट की घोषणा की थी लेकिन प्लांट व उद्योग तो यहां नहीं बने, यहां का कोयला निकालकर दूसरी जगह ले जाया जा रहा है, लेकिन स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिला। एक उद्योग घराने को कोयला निकालने का काम सरकार ने सौंप दिया। लेकिन उसके परिवहन का काम महल के ठेकेदारों को सौंप दिया।

इससे सबसे अधिक कहीं आम व्यक्ति मरे तो नेता प्रतिपक्ष के विधानसभा क्षेत्र घार्टबर्रा में। बार-बार लागुड़ व बिगुड़ क्यों शहीद होते रहे। घोषणा पत्र व जुमले बाजी को छोड़कर अजीत जोगी ने हाइकोर्ट में शपथ पत्र पेश कर दिया है। हमारी सरकार बनते ही पहले दिन किसानों का एक-एक दाना 2500 रुपए प्रति क्ंिवटल की दर से खरीद लेगी।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग