
PM Modi
अंबिकापुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ ही देर में अंबिकापुर पहुंचने वाले हैं। वे पीजी कॉलेज मैदान में 11.50 बजे से चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। मोदी की सभा को देखते हुए सरगुजा संभाग के कोने-कोने से जनता की भीड़ पीजी कॉलेज मैदान में पहुंचने लगी है। सभा को देखते हुए सभास्थल के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
प्रधानमंत्री दिल्ली से हवाई मार्ग से बनारस के बाद वहां से सीधे अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। यहां से वे सड़क मार्ग से पीजी कॉलेज मैदान स्थित सभास्थल पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहा है। पहले चरण में 18 सीटों पर 12 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है। दूसरे चरण में बाकी बची 72 सीटों पर वोटिंग के लिए भाजपा-कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के बीच घमासान होने वाली है। पार्टियां वोटरों को अपने पक्ष में मतदान करने प्रचार-प्रसार में लगी हुई हैं।
सभी स्टार प्रचारक को अपने विधानसभा क्षेत्र में उतार रहे हैं। इसी कड़ी में सरगुजा संभाग की 14 सीटों को फतह करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा अंबिकापुर में अब से कुछ ही देर बाद शुरु होगी।
वे यहां करीब 45 मिनट तक चुनावी सभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील जनता से करेंगे। वहीं सरकार की योजनाएं गिनाएंगे।
Published on:
16 Nov 2018 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
