13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पड़ोसी की नाबालिग बेटी को घर बुलाकर महिला कराती थी बलात्कार, भाई ने बहन के हाथ में मोबाइल देखा तो सामने आई ये हकीकत

Chhattisgarh rape: पीडि़ता के पिता का आरोप कि महिला आरोपी से इस घिनौनी करतूत (Rape) के एवज में लेती थी रुपए, पुलिस ने महिला को भेजा जेल, मुख्य आरोपी फरार

2 min read
Google source verification
पड़ोसी की नाबालिग बेटी को घर बुलाकर महिला कराती थी बलात्कार, भाई ने बहन के हाथ में मोबाइल देखा तो सामने आई ये हकीकत

Demo pic

अंबिकापुर. 35 वर्षीय एक युवक ने अपने महिला मित्र के सहयोग से उसी के गांव की किशोरी उसके घर बुलाकर कई बार बलात्कार (Rape) किया। आरोपियों की धमकी से किशोरी घर में किसी को इस बारे में नहीं बताया। घटना का खुलासा तब हुआ जब पीडि़ता के भाई ने उसे मोबाइल पर बात करते देख लिया।

यह मोबाइल आरोपी ने महिला के हाथों उसे दिलाया था। परिजन ने जब पीडि़ता से पूछताछ की तो उनके होश उड़ गये। मामला उजागर होने के बाद परिजन पीडि़ता को महिला थाने लेकर पहुंचे। इसके बाद महिला थाना पुलिस पीडि़ता का बयान दर्ज कर दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। (Chhattisgarh rape)


गांधीनगर थाना क्षेत्र अंर्तगत एक गांव की किशोरी के साथ बलात्कार (Girl raped) का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कौशल्या कुशवाहा 35 वर्ष नाम की महिला एक महीने पूर्व अपने मित्र संजय चौधरी 35 वर्ष के कहने पर गांव की ही रहने वाली किशोरी को बहला फुसला कर अपने घर लेकर आई।

इस दौरान महिला के घर में आरोपी भी मौजूद था। इसके बाद महिला ने किशोरी को कहा कि आरोपी उससे प्यार करता है और शादी करना चाहता है। किशोरी कुछ समझ पाती, इससे पहले आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर उससे बलात्कार किया। इसके बाद पीडि़ता को आरोपी व महिला डरा-धमका कर घर भेज दिए।

पीडि़ता आरोपियों के डर से अपने परिजन को घटना के बारे में कुछ भी नही बताई। घटना के 2 दिनों बाद आरोपी के कहने पर महिला पीडि़ता को एक मोबाइल दे आई। वहीं आरोपी को जब भी मौका मिलता वह पीडि़ता को फोन कर उसे महिला के घर बुलाता और उसके साथ बलात्कार (Rape) करता।


भाई ने बात करते देखा तो खुला मामला
इसी बीच पीडि़ता के भाई ने उसे मोबाइल पर बात करते देख लिया। पीडि़ता के पास से मोबाइल बरामद होने के बाद परिजनों ने जब उससे पूछताछ की तो उसने पूरी घटना की जानकारी उन्हें दी। पीडि़ता की आपबीती सुन परिजन के होश उड़ गये।


थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
परिजन पीडि़ता को गु़रुवार की सुबह महिला थाना लेकर पहुंचे। महिला थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीडि़ता का बयान दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 366ए, 376, 17 सीएचएल, 5 सीएचएल, 6 सीएचएल के तहत अपराध दर्ज कर लिया। पुलिस की टीम ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि फरार मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है।


आरोपी से पैसे लेती थी महिला
पीडि़ता के पिता ने आरोप लगाया है कि महिला उसकी बेटी का बलात्कार (Rape) कराती थी। इसके एवज में वह आरोपी युवक से रुपए भी लेती थी। पुलिस के समक्ष पीडि़ता के पिता ने यह बात भी बताई।

अंबिकापुर की क्राइम की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Rape News