20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 लोगों के लिए इस शक्ल में आई मौत, एक बाड़ी में कर रहा था काम तो दूसरा था सोया हुआ, पसरा मातम

Chhattisgarh snake bite: मौत को देखा तो कांप गया कलेजा, परिजनों द्वारा दोनों को अस्पताल में कराया गया भर्ती लेकिन नहीं बच पाई जान

2 min read
Google source verification
Chhattisgarh snake bite

Chhattisgarh Snake bite

अंबिकापुर. सरगुजा संभाग में सर्पदंश (Chhattisgarh snake bite) से मौत का आंकड़ा लगभग हर दिन बढ़ रहा है। पिछले 2 दिन के भीतर 2 लोगों को जहरीले सांप ने डस लिया। एक व्यक्ति अपनी बाड़ी में काम कर रहा था तो दूसरा जमीन पर सोया हुआ था।

सांप डसने (Chhattisgarh snake bite) के बाद परिजनों द्वारा दोनों को अंबिकापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। मौत से दोनों परिवारों में मातम पसर गया है।

ये भी पढ़े : आधी रात मां-मां कर रोने लगा मासूम बेटा, हड़बड़ाकर उठी मां ने ये देखा तो कांप गई रूह, फिर चंद घंटे में सूनी हो गई गोद


पहली घटना में जशपुर जिले के ग्राम कुनकुरी निवासी सेवकराम एक्का 41 वर्ष शुक्रवार की दोपहर बाड़ी में काम कर रहा था। इसी दौरान किसी जहरीले सांप ने उसके पैर में डस Chhattisgarh rh snake bite) लिया। यह बात उसने घरवालों को बताई।

आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उसे अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। यहां इलाज के दौरान शनिवार की रात उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़े : मां के साथ सो रही थी 15 साल की बेटी, अचानक उठकर बोली- दर्द हो रहा है फिर हो गई मौत


जमीन पर सोते समय सांप ने डसा
दुसरी घटना मैनपाट कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरिमा की है। यहां का विष्णु साय 55 वर्ष शनिवार की रात जमीन पर सोया था। इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया। परिजन ने उसे इलाज के लिये मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां उसकी इलाज के दौरान रविवार की सुबह मौत हो गई।

सरगुजा जिले में सर्पदंश से संबंधित अन्य खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Snake Bite


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग