27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोगों के 10 करोड़ रुपए लेकर फरार चिटफंड कंपनी के 2 डायरेक्टर बिलासपुर और कोरबा से गिरफ्तार, एक की हो चुकी है मौत

Chitfund: बीएन गोल्ड रियल एस्टेट एवं एलाइड चिटफंड के नाम से अंबिकापुर में 6 साल तक संचालित थी कंपनी, अन्य आरोपियों की खोजबीन जारी

2 min read
Google source verification
लोगों के 10 करोड़ रुपए लेकर फरार चिटफंड कंपनी के 2 डायरेक्टर बिलासपुर और कोरबा से गिरफ्तार, एक की हो चुकी है मौत

Chitfund company director arrested

अंबिकापुर. शहर के उर्सुलाइन स्कूल के पास वर्ष 2009 से 2015 तक संचालित बीएन गोल्ड रियल एस्टेट एवं एलाइड चिटफंड कंपनी (Chitfund) के 2 डायरेक्टर रकम दोगुना करने के नाम पर निवेशकों का 9 करोड़ 82 लाख रुपए लेकर फरार हो गए थे। निवेशकों की रिपोर्ट पर शहर की गांधीनगर पुलिस को उनकी तलाश थी।

इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक को बिलासपुर के मस्तुरी थाना क्षेत्र तथा दूसरे को कोरबा से गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस अन्य आरोपियों की खोजबीन में जुटी है।


अंबिकापुर शहर में उर्सु लाइन स्कूल के पास वर्ष 2009 से 2015 तक बीएन गोल्ड रियल एस्टेट एवं एलाइड चिटफंड कंपनी (Chitfund) संचालित थी। कंपनी के डायरेरक्टर्स सहित कई लोग कार्यरत थे। सभी ने संभाग में जाकर लोगों को काफी कम समय में रकम दोगुना करने का झांसा दिया।

कंपनी के झांसे में आकर 5806 निवेशकों ने रुपए दोगुना करने के लिए कुल 9 करोड़ 82 लाख 84 हजार 816 रुपए जमा किया था। इसके बाद से कंपनी द्वारा निवेशकों को रुपए वापस करने में आना कानी करने लगी। शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन की टीम ने वर्ष 2015 में कंपनी के खिलाफ कार्रवाई कर दफ्तर बंद कर दिया था।

वहीं जिला प्रशासन के निर्देश पर गांधीनगर थाने में कंपनी के डायरेक्टर्स व कर्मचारियों के खिलाफ 420, 34, आईपीसी 4, 5 चिट फंड अधिनियम की धारा 10 अपराध दर्ज किया गया था।

पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। गांधीनगर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। एसपी के निर्देश पर गांधीनगर टीआई ने गिरफ्तारी के लिए टीम को रवाना किया था।


बिलासपुर व कोरबा से गिरफ्तार
पुलिस टीम 17 जुलाई को कंपनी (Chitfund) के डायरेक्टर बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम मल्हार निवासी 55 वर्षीय चैतराम केवट पिता रामप्रसाद व कोरबा जिले के कोथरी निवासी 55 वर्षीय गोपाल दास मानिकपुरी पिता मथुरा दास को गिरफ्तार कर अंबिकापुर लाई।


भेजे गए जेल
पुलिस ने दोनों आरोंपियों को कार्रवाई कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। इस मामले में पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं पुलिस को जानकारी मिली है कि कंपनी के एक डायरेक्टर कोरबा जिले के मानिकपुर निवासी 52 वर्षीय संतोष दास की मौत वर्ष 2011 में हो गई है।