24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

# Topic of the day : क्रिकेट इंडिया एकेडमी की हेड कोच भावना पाटिल बोलीं- यहां के बच्चे काफी टैलेंटेड- देखें Video

टॉपिक ऑफ द डे में पत्रिका डॉट कॉम से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की लेवल वन कोच ने की चर्चा

2 min read
Google source verification
Bhavna Patil in Topic of the day

Bhavna Patil in Topic of the day

अंबिकापुर. 'टॉपिक ऑफ द डे' कार्यक्रम में आज क्रिकेट इंडिया एकेडमी की हेड कोच व क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की लेवल-1 भावना पाटिल ने पत्रिका से सरगुजा व छत्तीसगढ़ में क्रिकेट की संभावनाओं को लेकर चर्चा की। वे अंबिकापुर में संचालित जय जवान क्रिकेट एकेडमी के खिलाडिय़ों को 2 दिन का प्रशिक्षण देने आई हैं।

उन्होंने बताया कि यहां के बच्चे काफी टैलेंटेड हैं। यदि इन पर थोड़ी और मेहनत की जाए तो ये काफी आगे जा सकते हैं। यहां का वातावरण भी खेल के काफी अनुकूल है।


भावना पाटिल ने बताया कि यहां के बच्चे खुद से काफी मेहनत करने वाले हैं। मेहनत के बल पर आगे जाने का जज्बा रखते हैं। खिलाडिय़ों को अगर खेल के संसाधन दिए, अच्छे कोच दिए जाएं तो वे अपने खेल का स्तर काफी अच्छा सुधार सकते हैं।

छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों को इंटरनेशनल स्तर पर मौका मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि वे अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो निश्चित ही उन्हें इंडिया के लिए खेलने का मौका मिलेगा। आईपीएल में यदि वे चयनित होते हैं और वहां बेहतर परफार्मेंस करे हैं तो इंडिया टीम में खेलने का मौका मिल सकता है।


शुरु से सिखाएं तो आगे करेंगे कम गलतियां
बच्चों के खेल के ऊपर यदि शुरु से ध्यान दिया जाए तो उन्हें सिखाना आसान हो जाता है। जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ती हैं वे खेल कम गलतियां करते हैं। मैच प्रैक्टिस से खिलाड़ी काफी तेजी से सीखते हैं। इसलिए खिलाडिय़ों को मैच प्रैक्टिस लगातार कराने चाहिए।

खेल के लिए अच्छा है वातावरण
अंबिकापुर में खेल के लिए काफी अच्छा वातावरण हैं। खिलाडिय़ों को खेल के हिसाब से डाइट देना बहुत जरूरी है। खेल में मेहनत करने के दौरान पसीना निकलने से शरीर जल्द ही थक जाता है ऐसे में खिलाडिय़ों को बीच-बीच में पानी पीते रहना चाहिए। इससे शरीर की एनर्जी बनी रहती है और खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग