21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैनपाट में अब फूल-पौधों पर जमा ओस की बूंदे बन रही बर्फ, पड़ रही कड़ाके की ठंड

Cold in Mainpat: हर साल दिसंबर व जनवरी (December and January) के महीने में सरगुजा व बलरामपुर जिले में पड़ती है कड़ाके की ठंड (Cold), सुबह-सुबह बिछती है पाले की चादर

2 min read
Google source verification
मैनपाट में अब फूल-पौधों पर जमा ओस की बूंदे बन रही बर्फ, पड़ रही कड़ाके की ठंड

Dew in leaves

अंबिकापुर. यह तस्वीरें अंबिकापुर के मैनपाट (Mainpat) की है। ठंड के सीजन में यहां ओस की बूंदें बर्फ बनकर फूल-पौधों की पत्तियों पर जम रहीं हैं। विगत कुछ दिनों से सरगुजा व बलरामपुर जिले के सामरी पाट में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। (Cold in Mainpat) इसकी वजह से मैनपाट व सामरी पाट में जबरदस्त पाला पड़ रहा है। सुबह-सुबह पाले की चादर बिछ जा रही है।

गौरतलब है कि रविवार की सुबह तो मैनपाट (Mainpat) में ओस की बूंदें बर्फ बनकर पत्तियों पर जम गईं। न्यूनतम तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ती ही जा रही है। रविवार को मौसम विभाग के अनुसार अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं मैनपाट का न्यूनतम तापमान लगभग 4 डिग्री बताया गया। छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा ठंड हर साल मैनपाट में पड़ती है। इस बार जशपुर जिले का तापमान सबसे न्यूनतम रहा है।

दिन में चल रही ठंडी हवा
सरगुजा जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिन में ठंडी हवा चलने से लोग दिनभर गर्म कपड़ों में नजर आ रहे हैं। वहीं कई लोग घरों में ही दुबकने को विवश हैं। शाम होते ही लोग अलाव के पास नजर आते हैं।