
Collector meeting
अम्बिकापुर. Negligence in purchase paddy: कलेक्टर कुंदन कुमार ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में धान खरीदी एवं कस्टम मिलिंग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने शासन की मंशानुसार समर्थन मूल्य में धान खरीदी को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सचेत होकर तथा किसानों के हित को ध्यान में रखकर कार्य करने के निर्देश दिए। लखनपुर तहसील के कुन्नी समिति में धान खरीदी में लापरवाही पर तहसीलदार व नायब तहसीलदार को कारण बताओ सूचना जारी करने तथा धौरपुर व लखनपुर समिति में लघु व सीमान्त किसानों से धान खरीदी का अनुपात कम होने के कारण समिति प्रबंधकों का मानदेय भुगतान रोकने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिले में धान खरीदी कार्य पारदर्शी व किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी समिति प्रबंधक नए-पुराने धान की मिलावट तथा मिलर्स से सांठ-गांठ कर धान खरीदी में गड़बड़ी करने की कोशिश न करे। प्रशासन की निगरानी सब पर है, सीधे कार्रवाई की जाएगी।
किसी भी समिति में धान खरीदी के लिए बारदानों की कमी न हो। समिति प्रबंधक खरीदी की अनुमानित मात्रा का पूर्व आकलन कर उसके अनुसार बारदानों की व्यवस्था हेतु खाद्य अधिकारी व जिला विपणन अधिकारी से समन्वय करें। बारदानों की कमी होने पर समिति प्रबंधक की जिम्मेदारी होगी।
उन्होंने कहा कि वास्तविक किसानों से ही धान खरीदी करें तथा पंजीकृत कोई भी किसान धान बेचने में न छूटे। किसानों का रकबा समर्पण के लिए आरईएओ व पटवारी पंजीयन रकबा के विरुद्ध खरीदी का सत्यापन करें। जिन किसानों को तीन टोकन जारी हो चुके है उनसे रकबा समर्पण कराएं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, अपर कलेक्टर एएल धु्रव सहित एसडीएम, तहसीलदार, नोडल अधिकारी व समिति प्रबंधक उपस्थित थे।
‘राशि भुगतान की हो नियमित मॉनिटरिंग’
कलेक्टर ने कहा कि धान बेचने के बाद किसानों के खाते में राशि का अंतरण तथा जिला सहकारी बैंक में राशि भुगतान की भी नियमित मॉनिटरिंग करे तथा किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होने सभी उपार्जन केन्द्रों से धान के उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इधर एक राइस मिल सील तथा 5 को नोटिस
कलेक्टर कुंदन कुमार ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में धान के उठाव एवं कस्टम मिलिंग की समीक्षा हेतु खाद्य विभाग नागरिक आपूर्ति निगम एवं राइस मिलर्स की बैठक ली। उन्होंने धान के उठाव में तेजी लाने के लिए जितना डीओ कटा है उसी अनुपात में धान का उठाव कराने तथा एफसीआई एवं नान में चावल जमा करने के निर्देश दिए।
इस दौरान धान के उठाव एवं कस्टम मिलिंग के कार्य में घोर लापरवाही बरतने पर राइस मिलर्स श्याम फूड प्रोडक्ट को सील करने तथा नागरिक आपूर्ति निगम के कार्य में लापरवाही पर अन्य 5 राइस मिलर्स को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शासन के काम को सभी राइस मिलर्स साफ मंशा से करें।
धान खरीदी के काम में गड़बड़ी न करें तथा गलत काम का सहभागी किसी को न बनाएं। गलत कार्य करते पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी मिलर्स अपने मिलिंग क्षमता के अनुसार मिलिंग के कार्य में तेजी लाएं। अगले दो दिन में सभी मिलर्स तेजी से मिलिंग का कार्य शुरू करें।
लोक सेवा गारंटी अधिनियम के प्रकरणों की समीक्षा
कलेक्टर ने इसके पूर्व लोक सेवा गारंटी अधिनियम तथा राजस्व विभाग से संबंधित प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों को 15 दिन में सभी अविवादित प्रकरणों को निराकृत करने के निर्देश दिए वहीं लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत समय-सीमा के बाद लंबित आवेदनों को दो दिन में निराकृत कर ऑनलाइन एंट्री करने कहा। उन्होंने स्पष्ट रुप से चेतावनी देते हुए कहा कि लंबित रहने की स्थिति में संबंधित अधिकारी के वेतन से वसूली की कार्यवाही की जाएगी।
Published on:
10 Jan 2023 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
