8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबू व सब-इंजीनियर को कलेक्टर ने किया सस्पेंड, एक का रिश्वत मांगते ऑडियो तो दूसरे का रिश्वत लेते वीडियो हुआ था वायरल

Bribe video viral: सरगुजा जिले के लुण्ड्रा जनपद में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 ने सब-इंजीनियर से ऑडिट के नाम पर मांगे थे रुपए, इस मामले में सब-इंजीनियर ने वायरल किया था ऑडियो, दूसरे ही दिन बाबू ने सब-इंजीनियर का सरपंच के हाथों रिश्वत लेते वायरल करा दिया पुराना वीडियो

2 min read
Google source verification
suspended.jpg

अंबिकापुर. Bribe video viral: जनपद पंचायत लुण्ड्रा में कार्यरत सहायक ग्रेड-2 कर्मचारी का ऑडियो वायरल हुआ था। ऑडियो में सहायक ग्रेड 2 कर्मचारी ने विभाग के ही सब-इंजीनियर से ऑडिट के नाम पर रुपए की मांग की थी। ठीक अगले दिन उप अभियंता का भी वीडियो वायरल (Bribe video viral) हो गया। इसमें सब-इंजीनियर एक सरपंच से रुपए लेते नजर आया। दोनों मामले को लेकर पत्रिका ने प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया था। खबर प्रकाशन के बाद कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सहायक ग्रेड २ कर्मचारी सतीश सिंह व उप अभियंता रावेन्द्र यादव को निलंबित कर दिया है।


सरगुजा में शासकीय विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर है। आए दिन खुलेआम रिश्वत लेन-देन के मामले सामने आते रहे हैं। चार दिन के अंदर जनपद पंचायत लुण्ड्रा में कार्यरत सहायक ग्रेड 2 सतीश सिंह व उप अभियंता (सब-इंजीनियर) रावेन्द्र यादव का रिश्वत मांगने-लेने का ऑडियो-वीडियो वायरल हुआ था।

सबसे पहले जनपद पंचायत लुण्ड्रा में पदस्थ सहायक गे्रड २ सतीश सिंह द्वारा ऑडिट के नाम पर उप अभियंता रावेन्द्र यादव से रुपए की मांग की गई थी। इसका ऑडियो वायरल हुआ था।

ऑडियो के आधार पर पत्रिका ने २६ अगस्त 2023 के अंक में ‘ऑडिट के नाम पर इंजीनियर से लुंड्रा जनपद के बाबू ने मांगी रिश्वत’ नामक शीर्षक से प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया था।

यह भी पढ़ें: ऑडिट के नाम पर जनपद के बाबू का इंजीनियर से रिश्वत मांगते ऑडियो वायरल, बोला- सब दे रहे हैं, चंदा मांगा हूं भीख नहीं

इसके अगले दिन उप अभियंता रावेन्द्र यादव द्वारा सरपंच से रुपए लेने का वीडियो वायरल हुआ था। इस मुद्दे को भी लेकर पत्रिका ने ‘अब लुंड्रा जनपद के सब इंजीनियर का सरपंच से रिश्वत लेते वीडियो वायरल’ नामक शीर्षक से प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया था।

खबर प्रकाशन के बाद कलेक्टर कुंदन कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच प्रतिवेदन में तथ्य प्रमाणित पाए जाने पर उप अभियंता और सहायक ग्रेड २ कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Video: जिस सब-इंजीनियर ने बाबू का रिश्वत मांगते ऑडियो किया वायरल, अब उसका ही सरपंच से रिश्वत लेते वीडियो आया सामने


ये आदेश जारी
जनपद पंचायत लुण्ड्रा के पदस्थ उप अभियंता रावेन्द्र यादव और सहायक ग्रेड 2 सतीश सिंह को कलेक्टर द्वारा निलंबित कर दिया गया है।

रिश्वत लिए जाने के संबंध में सोशल मीडिया पर उप अभियंता की वायरल वीडियो और सहायक ग्रेड 2 के वायरल ऑडियो पर कलेक्टर द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच प्रतिवेदन में तथ्य प्रमाणित पाए जाने के फलस्वरूप इन्हें तत्काल निलंबित किया गया है।

निलंबन अवधि में सहायक ग्रेड 2 सतीश सिंह का मुख्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के कार्यालय में नियत किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग