अंबिकापुर

Collectorate parking: अब कलेक्टोरेट में इधर-उधर गाडिय़ां खड़ी की तो कटेगा चालान, बचना है तो इन जगहों पर करें पार्किंग

Collectorate parking: पार्किंग का नियम तोडऩे वाले वाहन चालकों के खिलाफ शुरु हुई चालानी कार्रवाई, महिलाएं जांच करेंगी पहचान पत्र, नहीं होने पर गेट के पास पार्किंग में ही खड़ा करना पड़ेगा वाहन

2 min read
Illegal parking (Photo- PRO)

अंबिकापुर। जिला प्रशासन सरगुजा द्वारा कलेक्टोरेट परिसर में वाहनों की अनियमित पार्किंग (Collectorate parking) पर अंकुश लगाने के लिए सख्त निर्देशों के साथ कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी गई है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में निरीक्षण के दौरान कई वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों के बजाय मार्ग में अव्यवस्थित रूप से खड़े पाए गए, जिस पर यातायात पुलिस द्वारा तत्काल चालानी कार्रवाई की गई।

गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा सभी विभाग प्रमुखों को सूचित किया है कि 16 जुलाई से सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने शासकीय या निजी वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों (Collectorate parking) पर ही खड़ा करें।

ये भी पढ़ें

Father-son burnt alive: जमीन पर गद्दा बिछाकर सोए पिता-पुत्र की आधी रात जलकर मौत, सुबह कमरे में मिली राख

SDM and Traffic in charge (Photo- PRO)

कंपोजिट बिल्डिंग के नीचे, नया व पुराना कंपोजिट बिल्डिंग के बीच का खाली स्थान, कलेक्ट्रेट मेन गेट क्रमांक-1 के पास स्थित पार्किंग, गेट क्रमांक 1 से अंदर प्रवेश के लिए स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा पहचान पत्र जांच की जाएगी। जिनके पास पहचान पत्र नहीं होगा, उन्हें गेट पर ही वाहन (Collectorate parking) खड़ा करना अनिवार्य होगा।

Illegal parking near Tehsil office

किसी कर्मचारी या अधिकारी का वाहन कलेक्ट्रेट परिसर (गेट क्रमांक 1 से ई-सेवा केंद्र तक) के अंदर अनधिकृत रूप से खड़ा पाया गया, तो उस पर यातायात नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Collectorate parking: कर्मचारियों को देनी होगी जानकारी

सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि वे इस आदेश की जानकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों तक अनिवार्य रूप से पहुंचाएं एवं नियमों का सख्ती से पालन कराएं। कार्रवाई (Collectorate parking) के दौरान अंबिकापुर एसडीएम फागेश सिन्हा, कलेक्ट्रेट अधीक्षक प्रमोद सिंह, पुलिस बल के अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Published on:
16 Jul 2025 03:48 pm
Also Read
View All
Triple Talaq: तीन बार तलाक बोलकर पत्नी को घर से निकाला, पहुंची थाना, बोली- दूसरी महिला से अवैध संबंध का किया था विरोध

Wife murder: शराबी पति ने पहले पत्नी का दबा दिया मुंह, फिर डंडे से पीट-पीटकर मार डाला

School holiday: शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए सरगुजा व बलरामपुर के स्कूलों में कलेक्टर ने घोषित की छुट्टी

NHRC ordered to CS: डॉक्टर-नर्सों की लापरवाही से हुई थी महिला की मौत, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने छत्तीसगढ़ सरकार से कहा- दें 5 लाख का मुआवजा

Letter to PM Modi: सिंगल यूज प्लास्टिक रैपरों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने छात्रों ने PM को भेजा पत्र, 75 हजार लोगों से हस्ताक्षर भी कराया

अगली खबर