23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर के कपड़ा व्यवसायी के पुत्र ने लगाई फांसी, आधी रात पहुंचा था घर और पिता से हुई ये बात, टी-शर्ट के सहारे दी जान

Commits suicide: पिता ने सुबह इस संबंध में बात करने तथा अभी सो जाने को कहा था, कुछ देर बाद कमरे से कुछ गिरने की आवाज आई और बड़े भाई ने रोशनदान से झांका तो लटका था फांसी पर

2 min read
Google source verification
शहर के कपड़ा व्यवसायी के पुत्र ने लगाई फांसी, आधी रात पहुंचा था घर और पिता से हुई ये बात, टी-शर्ट के सहारे दी जान

Suicide case

अंबिकापुर. शहर के कपड़ा व्यवसायी के छोटे पुत्र शुक्रवार की आधी रात अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। व्यवसायी का पुत्र आधी रात घूमकर आया था, उसने पिता के सामने कुछ काम धंधा करने की मंशा जताई। इस पर पिता ने कहा कि सुबह बात करेंगे, फिलहाल वह सो जाए।

इसके बाद वह कमरे में गया और तेज आवाज में गाना बजाने लगा। पिता ने जब आपत्ति जताई तो कुछ देर बाद ही उसने टी-शर्ट के सहारे फांसी लगा ली। (Commits suicide)

कुछ गिरने की आवाज सुनकर बड़े भाई ने रोशनदान से झांका तो छोटा भाई फांसी पर लटका था। रात में उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया, यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जवान बेटे की मौत से अग्रवाल परिवार में मातम पसरा हुआ है। (Suicide to hang)


अंबिकापुर के सत्तीपारा निवासी बाबूलाल अग्रवाल कपड़ा व्यवसायी हैं। उनके दो पुत्र सौरभ अग्रवाल दुकान में हाथ बंटाता है, जबकि छोटा पुत्र शुभम अग्रवाल 24 वर्ष फिलहाल कोई काम नहीं करता था। शुक्रवार की रात भी शुभम खाना खाने के बाद दोस्तो के साथ घूमने निकल गया।

रात करीब 1 बजे वह घर लौटा और पिता से बोला कि वह भी कुछ काम-धंधा करना चाहता है। इस पर पिता ने कहा कि इस बारे में सुबह बात करेंगे, अभी सो जाओ। पिता की ये बात सुनकर वह अपने कमरे में चला गया और दरवाजा भीतर से बंद कर तेज आवाज में गाना बजाने लगा।

तेज गाना बजाने पर पिता ने जताई आपत्ति
तेज आवाज में गाना बजाने पर शुभम के पिता ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि गाने की आवाज कम कर लो या इयर फोन लगाकर सुन लो। इस दौरान उन्होंने दरवाजा खुलवाने की भी कोशिश की, लेकिन उसने नहीं खोला। इसके बाद कमरे से गाने की आवाज आनी बंद हो गई।


कुछ गिरने की आवाज सुनकर पहुंचा बड़ा भाई
कुछ गिरने की आवाज सुनकर बड़े भाई सौरभ की नींद खुल गई। वह शुभम के कमरे की ओर भागता गया और दरवाजा खुलवाने लगा। भीतर से कोई जवाब नहीं आने पर उसने रोशनदान से झांका तो शुभम टी-शर्ट का फंदा बनाकर फांसी (Commits suicide) से लटका था। इसके बाद उन्होंने दरवाजा तोडक़र उसे फंदे से उतारा।


डॉक्टरों ने घोषित किया मृत
घटना के दौरान पूरे परिवार में हडक़ंप मच गया था। फंदे से उतारने के बाद शुभम को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जवान बेटे की मौत से व्यवसायी के परिवार में मातम पसरा हुआ है।

अंबिकापुर की क्राइम की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- ambikapur Crime

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग