22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक ने की आत्महत्या, घरवाले बोले- आरक्षक और युवती की मां ने की थी पिटाई, देते थे धमकी

Commits Suicide: युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में परिजनों ने आरोप लगाकर की कार्रवाई की मांग, प्रेम प्रसंग (Love Affair) का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
Commits suicide

Crime news

अंबिकापुर. एक युवक ने कीटनाशक सेवन कर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजन ने वहीं के आरक्षक व एक युवती की मां पर प्रताडऩा का आरोप लगाया है। परिजन का कहना है कि घटना से कुछ दिन पूर्व आरक्षक और लड़की की मां द्वारा युवक के साथ मारपीट भी की गई थी। इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया है।


जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडरापाठ निवासी परमानंद जयसवाल 19 वर्ष ने 9 सितंबर को जहर सेवन कर लिया था। स्थानीय अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा रेफर किए जाने के बाद उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन ने आत्महत्या (Commits Suicide) करने का आरोप एक आरक्षक व युवती के परिजन पर लगाया है।

Read More: सुसाइड नोट लिखकर फांसी के फंदे पर झूल गई विवाहिता, 3 साल की मासूम के सिर से उठा मां का साया

युवती से करता था प्रेम
परिजन का कहना है कि परमानंद एक लड़की से प्रेम (Love) करता था। यह बात युवती के घरवालों को पता चल गई थी। 8 सितंबर को लड़की की मां व एक आरक्षक ने परमानंद के साथ मारपीट भी थी,

वे अक्सर उसे फोन पर धमकी भी देते थे। इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या की है। परिजनों ने आरक्षक व युवती की मां के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग