12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी के लोकसभा क्षेत्र अमेठी जाने से पहले विधायक के सीने में उठा असहनीय दर्द, रायपुर रेफर

रात में अचानक सीने में असहनीय दर्द होने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में आईसीयू में कराया गया था भर्ती

less than 1 minute read
Google source verification
Congress MLA

Congress MLA Vrihaspati Singh

अंबिकापुर. रामानुजगंज विधानसभा से कांग्रेस विधायक वृहस्पति सिंह के सीने में शनिवार की रात अचानक तेज दर्द हुआ। उन्होंने ये बात परिजनों को बताई तो तत्काल उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से डॉक्टरों ने उन्हें रात में ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के रेफर कर दिया।

यहां आईसीयू में रखकर उनका इलाज किया जा रहा था। हालत में थोड़ा सुधार होने के बाद रविवार की सुबह उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया।


गौरतलब है कि कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को सीने में दर्द उठने के बाद लखनऊ के अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसी बीच शनिवार की रात कांग्रेस विधायक वृहस्पति सिंह के सीने में भी रात में असहनीय दर्द उठा और मेडिकल कॉलेज से उन्हें रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया।

विधायक वृहस्पति सिंह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के लोकसभा क्षेत्र अमेठी में प्रचार के लिए जाने वाले थे। तबीयत बिगडऩे के बाद उनका ये दौरा रद्द कर दिया गया।

फिलहाल रायपुर के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत में सुधार है।