19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Congress protest: ईडी ने कांग्रेस दफ्तर को किया अटैच, कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया विरोध-प्रदर्शन

Congress protest: जिला कांग्रेस कमेटी ने शहर के घड़ी चौक में किया प्रदर्शन, पूर्व कैबिनेट मंत्री समेत अन्य कांग्रेसी हुए शामिल

Congress protest
Congressmen protest

अंबिकापुर. सुकमा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय को ईडी द्वारा अटैच करने को लेकर कांग्रेसियों में गुस्सा है। ईडी की इस कार्रवाई के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा ने विरोध प्रदर्शन (Congress protest) किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक के नेतृत्व में शनिवार को शहर के घड़ी चौक पर भाजपा सरकार एवं प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ उन्होंने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।

जिला कांग्रेस कमेटी (Congress protest) के अध्यक्ष ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड के अवैध वसूली के प्राप्त चंदे से भाजपा ने देश भर में फाइव स्टार कार्यालय बनाया। अब वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के चंदे से बने कार्यालय व कांग्रेस को बदनाम करने के उद्देश्य से अटैच करा रही है। ये सब भाजपा के इशारे पर हो रहा है।

ये भी पढ़ें: Bulldozer action: Video: पुलिस फोर्स की मौजूदगी में 39 अवैध मकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, उजड़ा आशियाना देख रोती रहीं महिलाएं

Congress protest: प्रदर्शन में ये हुए शामिल

घड़ी चौक में प्रदर्शन (Congress protest) के दौरान पूर्व केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत, 20 सूत्रीय कार्यक्रम के पूर्व उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, पीसीसी महामंत्री द्वितेन्द्र मिश्रा, ब्लॉक कांग्रेस अम्बिकापुर शहर के अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, मो. इस्लाम, संजय विश्वकर्मा, सत्येंद्र तिवारी, इरफान सिद्दीकी, दुर्गेश गुप्ता,

अनिल सिंह, राशिद अहमद, सुधांशु गुप्ता, पपिन्दर सिंह, लुकस मिंज, शफीक खान, बिजेंद्र गुप्ता, अनूप मेहता, आशीष वर्मा, असफाक अली, जमील खान, कलीम अंसारी व निखिल विश्वकर्मा सहित अन्य मौजूद थे।