अंबिकापुर. शहर के होलीक्रॉस अस्पताल स्थित पुलिस चौकी में घुसकर शुक्रवार की रात 2 भाइयों ने चोरी, तोडफ़ोड़ व आरक्षक के साथ मारपीट (Constable beaten) की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों वहां से भाग निकले। पीडि़त आरक्षक की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
शहर के होलीक्रॉस अस्पताल स्थित पुलिस चौकी में बालमिकी तिर्की आरक्षक के पद पर पदस्थ है। शुक्रवार की रात करीब 9 बजे वह अपना स्मार्ट वॉच व ईयर बड चौकी के गार्ड रूम में टेबल पर रखकर बाथरूम गया था। इसी बीच चौकी के सामने फल बेच रहे दुकानदार ने शोर मचाया और कहा कि सुमित सारथी (Constable beaten) पुलिस चौकी से चोरी कर भाग रहा है।
आवाज सुनकर आरक्षक (Constable beaten) बाथरूम से बाहर निकला तो टेबल पर उसका स्मार्ट वॉच व इयर बड नहीं था। फल दुकानदार के बताने पर वह मिशन अस्पताल के समीप ही सुमित सारथी के घर गया और पुलिस चौकी में घुसकर चोरी करने की बात पूछी। इस पर सुमित ने कहा कि क्या मैं तुमको चोर दिखता हूं, इसके बाद आरक्षक वापस अपने चौकी में आ गया।
आरक्षक चौकी में ड्यूटी कर रहा था। इसी बीच रात करीब 10.50 बजे सुमित सारथी अपने भाई सुजीत सारथी के साथ आया और चौकी के बाहर से ही आरक्षक को गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान सुमित ने सडक़ से ईंट उठाकर चौकी के अंदर फेंक दिया। आरक्षक द्वारा मना करने पर दोनों भाई चौकी के अंदर घुस गए और आरक्षक से गाली-गलौज करते हुए तोडफ़ोड़ करने लगे। इस दौरान दोनों भाइयों ने आरक्षक के साथ मारपीट (Constable beaten) भी की।
दोनों भाइयों के आतंक से भयभीत आरक्षक (Constable beaten) ने मामले की जानकारी चौकी प्रभारी को दी। वहीं सूचना पर डायल 112 वाहन भी मौके पर पहुंच गया। चौकी प्रभारी व अन्य स्टाफ के पहुंचने से पहले ही दोनों भाई वहां से फरार हो गए।
पुलिस चौकी में घुसकर चोरी करने, तोडफ़ोड़ व मारपीट करने की रिपोर्ट आरक्षक (Constable beaten) ने कोतवाली में दर्ज कराई है। रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर धारा 305(ए), 331 (4), 296, 391 (3), 132, 221, 121 (1), 3(5) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
Published on:
21 Jun 2025 06:17 pm