
Miscreants beat constable
अंबिकापुर. Constable beaten: प्रतीक्षा बस स्टैंड अंबिकापुर में एक दुकान के बाहर कुछ लोगों के बीच विवाद हो रहा था। सूचना पर प्रतीक्षा बस स्टैंड सहायता केन्द्र में पदस्थ आरक्षक दुकान के पास पहुंचकर मामले को शांत करा रहा था। इस दौरान आरक्षक ने दुकान बंद करने को कहा तो नाराज होकर कुछ युवक आरक्षक से गाली-गलौज करने लगे। किसी तरह मामला शांत होने के बाद बदमाशों ने फोन कर अपने कुछ और लोगों को मौके पर बुला लिया। इसके बाद बदमाशों ने सहायता केन्द्र के बाहर जमकर उत्पात मचाया। तोडफ़ोड़ कर एक पुलिसकर्मी की कार की कांच भी तोड़ दी। आरक्षक की भी पिटाई (Constable beaten) की गई। इस मामले में पुलिस 3 लोगों के खिलाफ नामजद व अन्य पर अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। वहीं पुलिस ने इस घटना में शामिल एक युवक को गिरफ्तार किया है, उससे पूछताछ की जा रही है।
शहर के गांधीनगर निवासी सतीश त्रिपाठी बुधवार की रात एक पार्सल बस से रायपुर भेजने प्रतीक्षा बस स्टैंड अंबिकापुर गया था। वह यहां एक पान दुकान के पास खड़ा था। इसी बीच वहां पहले से मौजूद कुछ लोग सतीश त्रिपाठी से विवाद करने लगे। विवाद ज्यादा होने की सूचना पर बस स्टैंड सहायता केन्द्र के आरक्षक मंटू गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर विवाद को शांत कराने की कोशिश की और दुकान बंद करने कहा।
इस दौरान बदमाशों ने आरक्षक से गाली-गलौज शुरू कर दी। सूचना पर प्रतीक्षा बस स्टैंड प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया। लेकिन बात यहीं नहीं थमी, बदमाशों ने मोबाइल से घटना की जानकारी अपने दोस्तों को दी। कुछ ही देर में 1 दर्जन से ज्यादा लोग वहां पहुंच गए और हंगामा करना शुरू कर दिया।
बदमाशों ने पुलिस सहायता केन्द्र के बाहर पहुंच कर काफी उत्पात मचाया। तोड़ फोड़ भी की और आरक्षक मंटू गुप्ता के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान किसी तरह मामले को शांत कराया गया।
पुलिस ने इस मामले में बाबूपारा निवासी रवि प्रकाश सिंह उर्फ कगू, करण कुजूर, राहुल पैकरा सहित अन्य के खिलाफ धारा 294, 506, 186, 147, 148, 149, 353 व लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले में रवि प्रकाश सिंह उर्फ कगु को गिरफ्तार किया है।
बदमाशों के हौसले बुलंद
शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन मारपीट, लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। इन्हें वर्दी का भी डर नहीं है। बदमाशों द्वारा पूर्व में भी पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की घटना सामने आ चुकी है।
पूजा पंडाल से पहुंचे थे काफी लोग
पुलिस ने बताया कि पहली बार मामला शांत करा दिया गया था। रवि प्रकाश सिंह उर्फ कगु ने घटना की जानकारी फोन कर अपने दोस्तों को दी। सूचना पर पूजा पंडाल से 1 दर्जन से ज्यादा लोग प्रतीक्षा बस स्टैंड पहुंच कर गाली-गलौज, मारपीट व तोडफ़ोड़ करने लगे। सहायता केन्द्र के बाहर रखे गमले तोडऩे के साथ ही गेट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस दौरान कार क्रमांक सीजी 15 सीयू 1149 में भी तोडफ़ोड़ की।
Published on:
06 Oct 2022 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
