
4 accused arrested in constable beaten case
अंबिकापुर. Constable beaten: होली में हुड़दंगियों पर नकेल कसने पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी थी। इस वजह से एक-दो मामलों को छोडक़र कहीं से अप्रिय घटना सामने नहीं आईं। वहीं होली के दूसरे दिन कुछ युवकों ने पुलिसकर्मी से गाली-गलौज व मारपीट की। सूचना पर दल-बल के साथ पहुंचे गांधीनगर थाना प्रभारी ने उनकी अच्छी खबर ली। मामले में पुलिस ने 1 दर्जन युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर 4 आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल मुख्य मार्ग जाम कर नशे में धुत दर्जनभर से अधिक युवक डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे। इससे आने-जाने वालों को परेशानी हो रही थी। सूचना पर गांधीनगर थाने के 3 आरक्षक उन्हें मना करने पहुंचे थे।
गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डिगमा क्षेत्र के कुछ युवक होली के दूसरे दिन गुरुवार की दोपहर डिगमा मुख्य मार्ग पर डीजे बजाकर डांस कर रहे थे। इनमें से कुछ युवकों ने शराब भी पी रखी थी। युवकों द्वारा रोड जाम कर दिए जाने से वहां से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानी हो रही थी।
इसकी सूचना किसी ने गांधीनगर थाने में दी। सूचना मिलते ही थाने में पदस्थ आरक्षक उमा साहू सहित 3 पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और डांस कर रहे युवकों को मुख्य मार्ग से हटने कहा।
पुलिसकर्मियों की यह बात सुनते ही युवक उनसे विवाद करने लगे। इस दौरान युवकों ने उनसे झूमाझटकी व आरक्षक उमा साहू से मारपीट की। हुड़दंगियों को भारी पड़ते देख पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी।
हुड़दंगियों को पुलिस ने सिखाया सबक
पुलिसकर्मियों से मारपीट की सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और हुड़दंगियों की अच्छी खबर ली। इस मामले में आरक्षक उमा साहू की रिपोर्ट पर पुलिस ने 4 नामजद समेत 1 दर्जन युवकों के खिलाफ धारा 147, 149, 186, 294, 323, 332, 341, 353, 506 के तहत अपराध दर्ज किया।
ये हैं गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने शुक्रवार को डिगमा निवासी सुभाजीत मंडल, सुभाष राय, भगवानपुर निवासी मिंटू राय व सुभाषनगर निवासी संजीव मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की खोजबीन में जुटी हुई है।
पुलिसकर्मियों को दी गाली, 3 के खिलाफ अपराध दर्ज
इधर दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोहगा में होली के दिन किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। सूचना मिलते ही थाने में पदस्थ आरक्षक दिनेश मिंज सहित अन्य पुलिसकर्मी गांव में पहुंचे। इस दौरान वहां मौजूद 3 युवकों राहुल सोनी, रोशन सोनी व अन्य ने उनके साथ गाली-गलौज शुरु कर दी। इस मामलें आरक्षक दिनेश मिंज की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
Published on:
10 Mar 2023 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
