
Saint Harkeval School
अंबिकापुर. कोरोना महामारी (Corona crisis) की विभीषिका के बीच सोमवार को संत हरकेवल विद्यापीठ सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में परीक्षा आयोजित हुई। 21 विद्यार्थियों को तीन कक्षाओं में बैठाकर परीक्षा ली गई। यह परीक्षा नवमी और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुई जो सत्र की परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे।
इस परीक्षा में ऐसे भी विद्यार्थी शामिल हुए जो सत्र की परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने के बाद पूरक परीक्षा में बैठे। स्कूल ड्रेस में विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए बुलाया गया था। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थी ने बताया कि सत्र परीक्षा के दौरान वह कई विषयों में अनुत्तीर्ण था।
पूरक परीक्षा प्रथम दिन सोमवार के अलावा मंगलवार और बुधवार को भी आयोजित है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी (Corona crisis) के कारण बोर्ड के विद्यार्थियों को भी जनरल प्रमोशन (General promotion) मिला है।
बोर्ड के निर्देशानुसार हुआ है टेस्ट
परीक्षा के बाद प्राचार्य जयराम मिश्रा ने बताया कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 13 मई को निर्देश हुआ है। निर्देश में कहा गया है कि कोई भी 9वीं और 11वीं का परीक्षार्थी यदि सत्र परीक्षा में शामिल नहीं हुआ है, किसी विषय में अनुत्तीर्ण है तो उसके लिए ऑनलाइन, ऑफलाइन टेस्ट आयोजित होगा।
ऑनलाइन, ऑफलाइन टेस्ट के आधार पर विद्यार्थी को अगली कक्षा में प्रमोशन दिया जाएगा। ऑफलाइन टेस्ट के दौरान कोविड-19 के सुरक्षा, स्वास्थ्य मानकों को पालन किया जा रहा है। प्राचार्य ने बताया कि सोमवार को 20 से 21 विद्यार्थी परीक्षार्थी के रूप में रहे। मंगलवार को 10 विद्यार्थियों की परीक्षा होगी।
Published on:
22 Jun 2020 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
