13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ वन विभाग में घोटाला : सिर्फ 900 मीटर सड़क के लिए ठेकेदार को मिल गए 52 लाख

मैनपाट के 20 ग्राम पंचायत का बारिश के समय जनपद मुख्यालय से संपर्क टूट जाता है। लोगों की मांग पर तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 'मैनपाट कार्निवाल 2018 के समापन कार्यक्रम में कंडराजा से पेंट तक लगभग 3 किमी सड़क निर्माण की स्वीकृति दी थी। इस काम को वन विभाग के माध्यम से कराया जाना था।

2 min read
Google source verification
chhattisgarh forest department

तीन किलोमीटर की जगह बनाई 900 मीटर सड़क, फिर भी ठेकेदार को मिल गए 52 लाख रुपए

अंबिकापुर। मैनपाट के 20 ग्राम पंचायत का बारिश के समय जनपद मुख्यालय से संपर्क टूट जाता है। लोगों की मांग पर तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 'मैनपाट कार्निवाल 2018 के समापन कार्यक्रम में कंडराजा से पेंट तक लगभग 3 किमी सड़क निर्माण की स्वीकृति दी थी। इस काम को वन विभाग के माध्यम से कराया जाना था। लेकिन महज 900 मीटर का काम कराकर विभाग के अधिकारी निर्माण की पहली किश्त 52 लाख रुपए निकाल लिए। आश्चर्य की बात है कि अब वन विभाग के आला अधिकारी किसी भी प्रकार के सड़क निर्माण से इंकार कर रहे हैं।

read more : लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने नक्सलियों ने बाजार में लगाए बैनर, दहशत में ग्रामीण

मैनपाट के 20 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों की मांग पर मैनपाट कार्निवाल 2018 के समापन कार्यक्रम में पहुंचे तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सड़क निर्माण हेतु 1 करोड़ 34 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की थी। निर्माण के लिए पहली किश्त की राशि 52 लाख रुपए भी सरकार ने जारी कर दी थी। चूंकि ग्राम पंचायत कंडराजा से पेंट तक जो सड़क का निर्माण किया जाना था वह वन भूमि थी। इसकी वजह से सड़क निर्माण की जवाबदारी भी वन विभाग को दी गई थी। नियमानुसार यह पूरा काम वन विभाग को कराना था। लेकिन सड़क निर्माण हेतु बिना किसी टेंडर के ही ठेकेदार के माध्यम से काम शुरू करा दिया गया। ठेकेदार ने भी महज 900 मीटर सड़क का निर्माण कर पहली किश्त की पूरी राशि 52 लाख रुपए भी जारी करा लिए।

दो मद से मिला बजट
सड़क निर्माण हेतु डीएमएफ मद से भी राशि जारी की गई थी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री घोषणा के तहत भी राशि मिलने से यह किसी को पता नहीं है कि इसका काम किस मद से कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत अगर काम कराया जा रहा है तो डीएमएफ की राशि कहां खपाई गई है। इसकी जानकारी देने को कोई अधिकारी तैयार नहीं है।

ये गांव होते हंै प्रभावित
सड़क नहीं होने की वजह से बारिश के मौसम में पीडिय़ा, हर्राकरा, जामकानी, जरमढोंढ़, कोटछाल, चैनपुर, कुनकुरी, खडगांव, डागबुड़ा, स्लाइनगर, राजापुर, बिलइढोढ़ी, चिरापारा सहित अन्य गांव का सम्पर्क जनपद व तहसील मुख्यालय से कट जाता है। इन गांव में रहने वाले लोगों को सीतापुर काराबेल व वंदना होते हुए किसी भी काम के लिए मैनपाट पहुंचना पड़ता है। इस मार्ग से आने पर लगभग 80 किमी का अतिरिक्त सफर लोगों को तय करना पड़ता है। जबकि सड़क निर्माण हो जाने से महज 10 किमी का सफर तय करना होगा।

सड़क निर्माण का काम वन विभाग नहीं कराता है। विभाग द्वारा सिर्फ आर्किटेक्ट रखा गया है। जिसके द्वारा तकनीकी जानकारी दी जाती है।
प्रियंका पाण्डेय, डीएफओ, सरगुजा वन वृत्त


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग