8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरगुजा में आज मिले 35 नए कोरोना पॉजिटिव, 7 संक्रमितों ने दी कोरोना को मात

Covid-19: कोविड अस्पताल अंबिकापुर में 37 पॉजिटिवों (Corona positive) का इलाज जारी, इनमें से 7 मरीजों का आईसीयू (ICU) में चल रहा इलाज

less than 1 minute read
Google source verification
सरगुजा में आज मिले 35 नए कोरोना पॉजिटिव, 7 संक्रमितों ने दी कोरोना को मात

Covid hospital Ambikapur

अंबिकापुर. कोरोना (Covid-19) के सरगुजा जिले में हर दिन 40 से अधिक मरीज मिल रहे हैं। इनमें से अधिकांश के स्वस्थ होकर घर लौटने का सिलसिला जारी है। वहीं अंबिकापुर केाविड अस्पताल में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी 50 पार कर गया है।

गुरुवार को 7 कोरोना संक्रमित (Corona positive) व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौटे, जबकि जिले में कुल 35 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें से 25 अंबिकापुर शहर के हैं।


संयुक्त संचालक एवं मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने बताया है कि अम्बिकापुर के गंगापुर निवासी 73 वर्षीय पुरूष, 60 वर्षीय महिला, नमनाकला के 37 वर्षीय पुरूष, मनेेंद्रगढ़ रोड 33 वर्षीय महिला, बतौली के 40 वर्षीय पुरूष, रामानुजगंज के 30 वर्षीय पुरूष तथा 50 वर्षीय पुरूष को 5 दिन के हॉस्पिटलाइजेशन होने के उपरांत लक्षण रहित पाए जाने पर गुरुवार को डिस्जार्च कर दिया गया है।

कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में 12 नवम्बर की स्थिति में 37 मरीज भर्ती हैं जिनका इलाज जारी है। इनमे सरगुजा जिले के 31, बलरामपुर जिले के 4, कोरिया जिले के 2 मरीज शामिल हैं।

कोविड-19 वार्ड में भर्ती 27 मरीजों को सिम्पटम (Symptoms) हैं। श्वास लेने में तकलीफ के कारण कुल 07 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है एवं 20 अन्य मरीजों को समय-समय पर ऑक्सीजन दिया जा रहा है। बाकी सभी मरीज एसिम्पटोमेटिक या माइल्ड सिम्पटोमेटिक हैं।


10 मरीजों को शुगर व ब्लड प्रेशर की बीमारी
संयुक्त संचालक के अनुसार कोविड अस्पताल में भर्ती 10 मरीज को उच्च रक्तचाप, 07 मरीज को मधुमेह एवं रक्तचाप, 1 गर्भवती, 1 मरीज को सिजेरियन ऑपरेशन तथा 06 मरीजों को मधुमेह (Sugar) की बीमारी है।

चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा मरीजों की सतत् निगरानी कर उपचार किया जा रहा है। मरीजों का बीपी पल्स एवं ऑक्सीजन सेचूरेशन एवं अन्य वाइटल्स सामान्य है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग