19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विशाल मेगा मार्ट व सुपर बाजार समेत 4 दुकानें सील, सोशल डिस्टेंस नियम की उड़ा रहे थे धज्जियां

Covid-19: शहर दुकानों को खोलने की अनुमति मिलने से व्यापारियों को मिली राहत, सडक़ों पर भी बढ़ गई लोगों की भीड़, अब मुख्य बाजार में सोशल डिस्टेंस का पालन कराना बड़ी चुनौती

3 min read
Google source verification
विशाल मेगा मार्ट व सुपर बाजार समेत 4 दुकानें सील, सोशल डिस्टेंस नियम की उड़ा रहे थे धज्जियां

Vishal mega mart sealed

अंबिकापुर. जिला प्रशासन द्वारा सोमवार से कपड़ा मार्केट, ज्वेलरी शॉप सहित कई अन्य दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। जिला प्रशासन ने इसके लिए समय भी निर्धारित किया है, इससे व्यापारियों को राहत तो मिली है, लेकिन सडक़ों पर अनावश्यक भीड़ भी दिखाई देने लगी है।

वहीं कुछ व्यवसायी राहत का अनावश्यक फायदा उठाकर फिजिकल डिस्टेंस के नियमों की खुले आम धज्जियां उड़ाने लगे। इसकी जानकारी लगने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर के विशाल मेगा मार्ट, सुपर बाजार समेत 4 दुकानों को सील कर दिया।

गौरतलब है कि विशाल मेगा मार्ट को निगम प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के शुरुआती दौर में ही सील किया गया था। फिर उसे खोलने की अनुमति मिल गई थी।


जिला प्रशासन ने लंबे लॉकडाउन के बाद ज्वेलरी, कपड़ा, अटैची, बैग सहित अन्य व्यवसायियों को रविवार की रात आदेश जारी कर कड़ी शर्तों के अधीन दुकान खोलने की अनुमति प्रदान की है। इसके लिए समय-सीमा भी निर्धारित कर दी गई है। इन व्यवसायियों को सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को दुकान खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है।

जिला प्रशासन की अनुमति का असर सोमवार से ही सडक़ों पर दिखाई देने लगा। हालांकि पुलिस विभाग द्वारा लगातार लोगों को चेतावनी दी जा रही थी, इसके बावजूद लोग अनावश्यक सडक़ पर काफी संख्या में नजर आ रहे थे। सडक़ों में गहमागहमी की स्थिति बनी हुई थी।


सराफा व बर्तन दुकान भी खुले
लगातार सराफा व बर्तन व्यवसायी जनप्रतिनिधियों से भी मांग कर रहे थे कि उनकी दुकानें भी खोले जाने की अनुमति प्रदान की जाए। अब प्रशासन द्वारा उन्हें भी दुकान खोलने की अनुमति दे दी गई है। इन दुकानों के खुलने के बाद विवाह का सीजन होने से अचानक भीड़ बढ़ गई और दुकानों में काफी संख्या में लोग नजर आने लगे।


नियमों के उल्लंघन पर चार दुकान सील
जिला प्रशासन के निर्देशों के बावजूद सदर रोड स्थित दो कपड़ा दुकान लक्ष्मी गारमेंटस, मून बेकरी, मिशन चौक स्थित विशाल मेगा मार्ट, देवीगंज रोड स्थित एक सुपर बाजार में काफी अधिक संख्या में ग्राहकों के साथ कर्मचारी भी नजर आ रहे थे। इससे सोशल डिस्टेंस के नियमों का और प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ रही थीं।

प्रशासनिक टीम ने पहुंचकर दो दुकानों को सील कर दिया गया। प्रशासनिक टीम द्वारा आगामी आदेश तक दोनों दुकानों को सील कर दिया गया है।

तीन-तीन दिन खुलेंगी दुकानें
मोबाइल, कम्प्यूटर, आईटी, ज्वेलरी, रेडिमेड गारमेंट्स, वस्त्रालय एवं साड़ी दुकान, शहर के अंदर के ऑटोमोबाइल शॉप, गैरेज, स्पेयर, पाट्र्स, फर्नीचर शॉप, बैग एवं अटैची, बर्तन दुकान सप्ताह में तीन दिन ही खुलेगी। इन दुकानों को जिला प्रशासन द्वारा सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को सुबह 11 से 5 बजे तक खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है।

इसके अलावा मिठाई की दुकान, बेकरी, पार्सल, फल, सब्जी, अण्डा,मछली, मटन एवं अन्य खाद्य सामाग्री, किराना स्टोर्स, रिंग रोड पर स्थित ऑटोमोबाईल व कृषि दुकानें प्रतिदिन सांय 5 बजे तक खुलेगे। वहीं जूते, चप्पलें, प्रिटिंग प्रेस एवं फ्लैक्स प्रिटिंग दुकान, चश्मे की दुकान, बुक स्टेशनरी एवं मोहर की दुकान,

टेलरिंग दुकान, कॉस्मेटिक्स एवं जनरल स्टोर, सीमेंट, सरिया, हार्डवेयर, पेंट की दुकानें मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को सांय 5 बजे तक खुली रहेंगी। छोटे दुकानदार जो रोज कमाते व रोज खाते हैं, उन्हें अभी अनुमति नहीं प्रदान की गई है। उन्हें अभी और इंतजार करना होगा।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग