
Covid test line
अंबिकापुर. अप्रैल के महीने में तापमान (Tempereture) में बढ़ोतरी होने से गर्मी ने अब लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। दिन भर कड़ी धूप पड़ रही है। दूसरी ओर कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच टेस्टिंग भी बढ़ा दी गई है।
प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग जांच कराने निर्धारित केंद्रों में पहुंच रहे हैं। लेकिन जांच केंद्रों में कोई व्यवस्था नहीं होने से लोगों को खुले आसमान के नीचे चिलचिलाती धूप में कतार में लगकर सैंपल देना पड़ रहा है।
कोविड जांच (Covid test) के लिए लोगों की परेशानी को लेकर भाजपा नगर मंडल ने सीएमएचओ (CMHO) को ज्ञापन सौंपकर कोविड जांच केंद्रों में लोगों के लिए टेंट, पंडाल व कुर्सी की व्यवस्था करने की मांग की है।
ऐसा नहीं होने पर खुद ही व्यवस्था करने की बात कही है। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला ने बताया कि शहर में पटेलपारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोविड-19 की जांच हो रही है।
लेकिन इस चिलचिलाती धूप (Scorching son) में जांच कराने पहुंच रहे लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। बड़ी संख्या में लोग कतार में लग कर सैंपल दे रहे हैं, इससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है।
नहीं तो हम करेंगे व्यवस्था
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला ने बताया कि हमने स्वास्थ्य विभाग से लोगों को धूप से बचने के लिए जांच केंद्रों में टेन्ट, पंडाल व कुर्सी की व्यवस्था करने की मांग की है। अगर स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की जाती है तो हम जनहित में टेन्ट, पंडाल व कुर्सी की व्यवस्था करेंगे।
सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद विश्वविजय सिंह तोमर, सर्वेश तिवारी, अशोक सोनवानी, कृष्ण कुमार शर्मा व अन्य भाजपाई शामिल रहे।
Published on:
08 Apr 2021 11:18 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
