
अंबिकापुर. Credit card: क्रेडिट कार्ड में जारी सेवा निरस्त करने व ओटीपी पूछकर अंबिकापुर निवासी एक व्यक्ति से मार्च माह में अज्ञात व्यक्ति द्वारा 84 हजार 208 रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली गई थी। इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को दिल्ली के अलग-अलग इलाके से गिरफ्तार किया है। इनमें से 2 आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भेज दिया था। पूर्व में पकड़े गए 2 आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 4 और आरोपियों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
शहर के भट्ठी रोड निवासी अमित कुमार जायसवाल ने 30 मार्च को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके मोबाइल पर फोन किया था और क्रेडिट कार्ड में जारी सेवा को निरस्त कराने की बात बोलकर ओटीपी पूछ लिया। ओटीपी नंबर बताते ही उसके खाते से 84 हजार 208 रुपए कट गए।
पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस को साइबर सेल की मदद से संयुक्त टीम ने दिल्ली जाकर ठगी में शामिल आरोपी निती बडेरा पिता स्व. दीपक बडेरा उम्र 24 वर्ष निवासी सी-9 प्लॉट नम्बर 57 मुखराम गार्डन थाना तिलक नगर पश्चिम दिल्ली,
पूजा पिता अनूप कुमार उम्र 24 साल निवासी 72 ए नवयुग ब्लॉक विष्णु गार्डन तिलक नगर पश्चिम दिल्ली को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों की भी जानकारी मिली थी।
4 आरोपियों को भेजा गया जेल
पूर्व में पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिल्ली में रहकर उनकी तलाश की जा रही थी। टीम ने इस मामले में चितन पासी पिता प्रदीप पासी निवासी न्यू गोविंदपुरा थाना कृष्णानगर पूर्वी दिल्ली, पारस ठाकुर आत्मज महेश कुमार ठाकुर उम्र 27 साल निवासी रामनगर दिल्ली,
राहत चौधरी पिता दशरथ चौधरी उम्र 32 साल निवासी पटपडग़ंज पूर्वी दिल्ली थाना मधुविहार नई दिल्ली, मो. ईमरान पिता महफूज अली उम्र 27 साल निवासी सैनिक इन्कलेव मोहन गार्डन थाना रनहौला उत्तम नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक रामनगीना यादव, सउनि अलंगो दास, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, संतोष गुप्ता, आर अनुज जायसवाल, जितेश साहू, मनीष सिंह, जयदीप सिंह, अमरेश सिंह व सुधीर सिंह शामिल रहे।
Published on:
19 Jun 2023 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
