
Wife whose eye removed by husband
अंबिकापुर. Cruelty with wife: सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पत्नी के बार-बार मायके जाने से नाराज पति ने पहले तो उसे अधमरा होते तक पीटा फिर अंगुली डालकर उसकी एक आंख निकाल (Removed eye) ली। इतना ही नहीं उसने आंख को हंसिया से काट दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया। महिला की सास और देवर ने मामले की सूचना पुलिस को दी। महिला को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास (Try to murder) का मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है।
दरअसल दिल दहला देने वाली घटना सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केशगवां की है। घटना 14 अगस्त की बताई जा रही है। केशगवां निवासी देवप्रसाद नशे घर पहुंचा और पत्नी मानमति से इस बात को लेकर विवाद करने लगा कि वह बार-बार मायके चली जाती है।
दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पहले तो देव प्रसाद ने पत्नी मानमति को अधमरा करते तक पीटा और फिर उसकी दाहिनी आंख में अंगुली डालकर आंख निकाल ली। इस पर भी उसका गुस्सा जब शांत नहीं हुआ तो उसने हंसिए से आंख की नसों को काट डाला और फिर आंख को आग में डाल दिया।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पीडि़ता की सास और देवर ने डायल 112 को घटना की सूचना दी।
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने पहले पीडि़ता को उदयपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण तत्काल उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां उसका इलाज जारी है।
हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी पति फरार है। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी हुई है।
Published on:
27 Aug 2022 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
