27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनता कांग्रेस ने अंबिकापुर विधानसभा प्रत्याशी के लिए जिलाध्यक्ष दानिश के नाम पर लगाई मुहर

सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में पर्यवेक्षक दल ने की नाम की घोषणा, फिलहाल जोगी कांग्रेस जुटी है खेत चलो अभियान में

2 min read
Google source verification
Danish Rafique

Danish Rafique

अंबिकापुर. जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों की हलचल जनता के बीच तेज हो गई है। सभी का फोकस चुनाव पर ही केंद्रित हो गया है। चुनाव से पहले सभी पार्टी के सुप्रीमो अपने-अपने विधानसभा के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भी कर रहे हैं। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने यह काम सबसे पहले शुरु किया।

उन्होंने प्रदेश के सभी 90 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम सामने लाने का काम किया, ताकि वह पूरी मेहनत से अपने क्षेत्र में लोगों के बीच पैठ बनाना शुरु कर दे। इसी तारतम्य में जोगी कांग्रेस ने अंबिकापुर विधानसभा सीट से युवा नेता व सरगुजा जिलाध्यक्ष दानिश रफीक को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। बुधवार को पर्यवेक्षकों ने उनके नाम पर मुहर भी लगा दी।


सर्किट हाउस में बुधवार को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ शहर द्वारा बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य रूप से अंबिकापुर विधानसभा के पर्यवेक्षक संदीप जायसवाल, मंजू एवं विधानसभा प्रभारी अतुल सिंह उपस्थित थे। बैठक में जिला अध्यक्ष दानिश रफीक ने अपने कार्यकाल में पार्टी द्वारा किए गए कार्यों की रूपरेखा रखी।

विधानसभा प्रभारी अतुल सिंह ने कार्यकर्ताओं से बूथ लेबल पर पार्टी के चुनाव चिह्न को जनता के बीच लेकर जाने की बात कही। वहीं एकजुटता के साथ आगामी चुनावी रणभूमि में सभी कार्यकर्ताओं को उतरने की बात कही। अतुल सिंह ने सरगुजा जिला अध्यक्ष दानिश रफीक को अंबिकापुर से जनता कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी के रूप में प्रस्ताव रखा।

बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने प्रस्ताव का समर्थन भी किया। अंबिकापुर विधानसभा के पर्यवेक्षक संदीप जायसवाल ने जोन एवं सेक्टर प्रभारियों की बैठक में सभी को बूथ लेबल पर जाकर काम करने की सलाह दी। पार्टी अध्यक्ष अजीत जोगी के निर्देशों को पर्यवेक्षक ने कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा और कहा कि अजीत जोगी सरगुजा संभाग को लेकर बहुत ज्यादा गंभीर हैं।

वहीं जल्द ही सरगुजा संभाग के दौरे पर अमित जोगी व धर्मजीत सिंह कार्यकर्ताओं से मिलने आएंगे। इसे देखते हुए सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में बूथ लेवल की कमेटियों का गठन कर लोगों से जनसंपर्क शुरू कर दें।


बैठक में ये हुए शामिल
बैठक में लोकसभा के जन घोषणा पत्र प्रभारी राजेश सिंह सिसोदिया, प्रदेश महासचिव अशफाक अली, पीएस कुमार, देवेश प्रताप सिंह, संभाग अध्यक्ष बलविंदर सिंह छाबड़ा, उपेंद्र पांडे,माया भगत, शिवमंगल सिंह, संतोष यादव, बेला कुशवाहा, मो. कलीम अंसारी, जिला महासचिव संध्या सोनी, विमला टोप्पो, महिला जिलाध्यक्ष कमला टोप्पो, भगवती देवी, झुमरी देवी, ललिता, इंद्रवती, रोमी सिद्दीकी, नितिन गुप्ता, एजाज कुरैशी, देवेश त्रिपाठी,

अनूप लकड़ा, रोहित सुब्बा, अहमद रजा, विक्की समद्दार, विजय उपाध्याय, निशांत सिंह, राजन सिन्हा, प्रियेश, मार्कंडेय, विशाल घोष, अक्षत मिश्रा, आशीष बेक, आरजू, सद्दाम, सोनू, प्रिंस, देव विश्वकर्मा, संस्कार कुशवाहा, विनीत मंडल, प्रदीप मंडल, अभिषेक मंडल, अभय लकड़ा, मनवीर कुजूर, अपूर्व स्वर्णकार, रामजीवित, विमल सिंह, नितेश विश्वास, प्रवीण रवानी, पिंटू अली, मो. सलमान, कमल सिंह, तहसील अकरम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग