
Newly marriade women
अंबिकापुर. डेढ़ वर्ष पूर्व शादी कर ससुराल आई महिला संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार की शाम अपने कमरे में मृत मिली। महिला के शरीर पर जगह जगह चोट के गहरे निशान भी हैं। इधर मृतिका के नाक से झाग निकलने पर मामला और भी संदिग्ध हो गया है। विवाहिता के माता-पिता का आरोप है कि ससुराल वाले ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई की थी, इस कारण मौत हो गई।
वहीं ससुराल पक्ष का कहना है कि कमरे का दरवाजा काफी देर तक नहीं खोलने पर जब वे पहुंचे तो वह कमरे में पड़ी थी तथा उसके नाक से झाग निकल रहा था। जब वे उसे डॉक्टर के पास ले गए तो उन्होंने मृत घोषित कर दिया। मृतिका के पिता ने ससुराल पक्ष पर हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
मध्यप्रदेश के दमोह निवासी अनिल गुप्ता ने 12 दिसंबर 2016 को अपनी पुत्री प्रगति गुप्ता उम्र 23 वर्ष की शादी दरिमा थानांतर्गत ग्राम छिंदकालो निवासी राजेश गुप्ता से की थी। उनका 9 माह का बच्चा भी है। महिला करीब एक महीने पहले अपने मायके गई थी। वहीं सप्ताहभर पूर्व पति उसे लेने वहां पहुंचा।
इस दौरान पत्नी ने कहा कि वह रक्षाबंधन का त्यौहार मनाकर जाएगी लेकिन पति नहीं माना और उसे लेकर छिंदकालो आ गया। इसी बीच मंगलवार की शाम उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे। वहीं नाक से झाग भी निकल रहा था।
मामले में पति राजेश का कहना है कि मंगलवार की शाम जब वह काम से घर आया तो उसने पत्नी को चाय बनाने कहा। इस दौरान घर पर उसकेअलावा उसके 2 भाई और माता पिता भी थे। थोड़ी देर बाद पत्नी चाय बनाकर लाई और बच्चे को पति के पास सुला कर अपने कमरे में चली गई। उसने भीतर से दरवाजा भी बंद कर लिया था।
दरवाजा तोड़ा तो गिरी थी बेहोश होकर
पति का कहना था कि बच्चे के रोने पर जब उसने पत्नी को आवाज दी लेकिन कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद वह कमरे के पास पहुंचा और खटखटाया, लेकिन दरवाजा भीतर से बंद था। कई बार आवाज लगाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हुई।
जब उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो प्रगति जमीन पर बेहोश पड़ी थी। उसके नाक से झाग निकल रहा था। इसके बाद वे उसे अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नहीं आना चाहती थी ससुराल, कर दी गई है हत्या
इधर बेटी की मौत की जानकारी जब उसके माता-पिता को लगी तो वे बुधवार की दोपहर अंबिकापुर पहुंच गए। उन्होंने देखा तो बेटी के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे। मृतिका के पिता ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष द्वारा उसकी बेटी की बेरहमी से पिटाई की गई है।
उसने बताया कि बेटी ससुराल नहीं आना चाह रही थी, लेकिन दामाद उसे जबरदस्ती लेकर आ गया। उसने ससुराल पक्ष में अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए प्रशासन व पुलिस ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं उसने दरिमा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की भी बात कही है।
नहीं हो सका पोस्टमार्टम
मृतिका के पिता ने बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद उसके पीएम की वीडियोग्राफी कराने की मांग की है। इधर बुधवार की देर शाम तक कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि मृतिका के शरीर पर चोट के निशान तो हैं लेकिन अभी यह कह पाना मुश्किल है कि उसकी मौत किस वजह से हुई। उन्होंने कहा कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस भी मामले को संदिग्ध मान रही है।
Published on:
01 Aug 2018 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
