20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता के मोबाइल पर आए रॉंग नंबर को नाबालिग बेटी ने किया रिसीव, फिर हो गई दुष्कर्म का शिकार

रॉंग नंबर से कॉल करने वाले युवक ने धीरे-धीरे किशोरी को जाल में फंसाया और धोखे से रिश्तेदार के घर ले जाकर दिया वारदात को अंजाम, 2 गिरफ्तार

3 min read
Google source verification
Girl

Girl

अंबिकापुर. बड़े पिताजी के घर में रहकर पढ़ाई करने आई 14 वर्षीय किशोरी 20 जून की रात बिना बताए घर से गायब हो गई थी। अगले दिन वह घर पहुंची तो बताया कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। दरअसल किशोरी कोरबा जिले की रहने वाली है। वह जब अपने घर पर थी तो उसके पिता के मोबाइल पर अननोन नंबर से कॉल आया था।

किशोरी ने कॉल रिसीव किया था। इसी दिन से अननोन कॉल करने वाले युवक से उसकी बातचीत शुरु हो गई थी। इस बीच जब वह अंबिकापुर आई तो बड़े पिता के घर रहकर नर्सिंग की पढ़ाई करने वाली छात्रा के मोबाइल से युवक को कॉल किया। इसके अगले ही दिन वह घर से गायब हो गई थी।

अननोन नंबर वाले युवक अपने दोस्त के साथ उसे बाइक में बैठाकर बतौली क्षेत्र में ले गया था। यहां रिश्तेदार के घर पर उसने किशोरी से दुष्कर्म किया था। घटना के बाद से दोनों फरार चल रहे थे। इसी बीच सोमवार को आजाक पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया तथा न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।

कोरबा जिले के ग्राम मड़ई निवासी 14 वर्षीय किशोरी अंबिकापुर में पढ़ाई करने अपने बड़े भाई के साथ आई थी। यहां स्कूल में प्रवेश का फार्म तो उसे नहीं मिला, लेकिन हॉस्टल के लिए फार्म मिल चुका था। इसकी वजह से किशोरी के भाई ने उसे गंगापुर खुर्द में अपने बड़े पिताजी के घर में छोड़ दिया था।

19 जून को किशोरी के पिता के घर में ही रहकर बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई करने वाली छात्रा अपना मोबाइल वहीं छोड़ गई थी। इस दौरान किशोरी ने उसके मोबाइल से किसी को कॉल किया। इस बीच जब नर्सिंग की छात्रा वापस आई तो वह मोबाइल पर बात कर ही रही थी। इस पर उसने पूछा कि वह किससे बात कर रही है तो उसने सहेली से बात करना कहकर टालमटोल कर दिया। 20 जून की रात करीब 8.30 बजे वह गंगापुर खुर्द में अपने घर के बाहर खड़ी थी।

इसी दौरान कुनकुरी निवासी हैदर खान व सांईटांगा टोली निवासी सफदर खान बाइक से गंगापुर खुर्द पहुंचे। इसके बाद उन्होंने किशोरी को बाइक पर बैठाया और बगीचा मार्ग की तरफ ले गए। बतौली के समीप ग्राम हनुमान टेकरी में हैदर खान ने अपने रिश्तेदार के घर उसके साथ दुष्कर्म किया।


दूसरे दिन पहुंची बड़े पिता के घर
किशोरी दूसरे दिन अपने बड़े पिता के घर पहुंची, जब घरवालों ने पूछताछ की तो उनसे पूरी बात बताई। इसके बाद वह परिजन के साथ गांधीनगर थाने पहुंची और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। गांधीनगर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले को आजाक थाने को विवेचना हेतु रविवार को भेज दिया।

आजाक डीएसपी रंजीत एक्का ने सोमवार को कुनकुरी निवासी हैदर खान व सांईटांगा टोली निवासी सफदर खान को धारा 363, 366(क), 376(२)(झ)(ढ) व पास्को एक्ट की धारा 4,5(ठ),1-7 व एसटीएससी एक्ट की धारा 3,2(5) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर दोनो को जेल भेज दिया गया।


पिता के नंबर पर आया था अननोन कॉल
पुलिस के अनुसार किशोरी के पिता का मोबाइल घर पर छूट गया था। इस बीच उस पर अननोन नंबर से कॉल आया तो किशोरी ने उठा लिया था। वह कॉल आरोपी हैदर का था। उस दिन रांग नंबर कहकर उसने मोबाइल रख दिया था, लेकिन इसी दिन से दोनों के बीच बातचीत शुरु हो गई थी।

इसी बीच किशोरी अंबिकापुर आ गई थी। यहां किशोरी ने नर्सिंग की छात्रा के मोबाइल से युवक से बात की और युवक अपने दोस्त के साथ आकर धोखे से ले गया था।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग