
Murder accused arrested
राजपुर. दो ग्रामीणों के मध्य जमीन संबंधी पुराना विवाद चल रहा था। इसी बीच एक ग्रामीण 30 जून को खेत में बुवाई करने पहुंचा था। अगले दिन फिर बुवाई करने के दौरान दूसरे ग्रामीण ने अपने भाई, पत्नी व बेटे के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी।
इसके बाद सभी मौके से फरार हो गए थे। सूचना पर पुलिस ने जांच के बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के पस्ता थानांतर्गत ग्राम जिगड़ी के स्कूलपारा निवासी लोमारु राम पिता स्व. सतन राम 47 वर्ष का 1 जुलाई को चुरैल ढोडग़ा के खेत में लहूलुहान शव मिला था। सूचना पर पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी खोजबीन में जुटी थी।
इसी बीच पता चला कि मृतक का जिगड़ी के उरांवपारा निवासी बिरबल उरांव पिता रुगटू 48 वर्ष से पुराना जमीन विवाद चल रहा है। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके भाई जानकी उरांव 46 वर्ष, पत्नी दयामुनि उरांव 42 वर्ष तथा बेटा बृजदेव उरांव 27 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने धारा 302, 34 के तहत अपराध दर्ज कर सोमवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पूरी कार्रवाई एसपी टीआर कोशिमा, एएसपी पंकज शुक्ला के निर्देशन व मार्गदर्शन में पस्ता थाना प्रभारी धीरेंद्र बंजारे, एएसआई अनिल दुबे, प्रमोद दुबे, आरक्षक परमेश्वर दुबे, वीरूराम पैंकरा, पुन्नूराम मरावी, बसंत तिर्की, बिजेंद्र भगत, प्रवीण स्वर्णकार, विजय सोनवानी, देवीशंकर देवांगन व मुन्नालाल यादव ने की।
बुवाई करने पहुंचा तो कर दी हत्या
मृतक लोमारु राम व बिरबल उरांव के मध्य जमीन का पुराना विवाद था। इसी बीच 30 जून को लोमारु राम ने विवादित जमीन पर बुवाई कर दी। इसका पता जब बिरबल उरांव को चला तो वह 1 जुलाई को ट्रैक्टर लेकर अपने भाई, पत्नी व बेटे के साथ बुवाई करने उक्त खेत में पहुंच गया। इसी दौरान लोमारु राम भी वहां पहुंचा।
इसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरु हो गया। इसी बीच चारों ने मिलकर लोमारू के सिर पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।
Published on:
02 Jul 2018 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
