scriptअंबिकापुर कोविड अस्पताल में 5 दिन में 10 कोरोना पॉजिटिवों की मौत, हर दिन बढ़ती संख्या से मचा हड़कंप | Death from corona: 10 corona positive death in last 5 days | Patrika News
अंबिकापुर

अंबिकापुर कोविड अस्पताल में 5 दिन में 10 कोरोना पॉजिटिवों की मौत, हर दिन बढ़ती संख्या से मचा हड़कंप

Death from corona: जिले में हर दिन बढ़ रही कोरोना पॉजिटिवों (Corona positives) की संख्या ने प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग (Health department) को डाला सकते में, 10 दिन का लगाया गया है लॉकडाउन (Lockdown)

अंबिकापुरApr 13, 2021 / 10:26 pm

rampravesh vishwakarma

covid-19

Death from corona

अंबिकापुर. जिले में कोरोना (Covid-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी खतरनाक है। हर दिन 200 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज जिले में मिल रहे हैं। इसे लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में हड़कंप भी मचा हुआ है।
पिछले 5 दिन की बात करें तो अंबिकापुर कोविड अस्पताल (Covid hospital Ambikapur) में इलाज के लिए भर्ती किए गए कोरोना संक्रमितों की मौत (Death from corona) हो चुकी है। वहीं 77 मरीजों का इलाज जारी है, जबकि 1443 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

यहां कोरोना से 2 और संक्रमितों की मौत, एक को कोविड अस्पताल से बाहर ले जाने की चल रही थी तैयारी


छत्तीसगढ़ में कोरोना (Corona in Chhattisgarh) भयावह रूप लेता जा रहा है। राजधानी समेत राज्य के हर जिले में काफी संख्या में मरीज हर दिन मिल रहे हैं। सरगुजा जिले में हर दिन संक्रमितों की संख्या 200 के पार जा रही है। इधर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने 10 दिनों का लॉकडाउन भी लगा दिया है।
वहीं मौत के आंकड़े भी दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। एक सप्ताह से हर दिन मौत के मामले सामने आ रहे हैं। मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थिति कोविड सेंटर (Covid center) में एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो हो गई। पांच दिन के अंदर मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित कोविड सेंटर में 10 कोरोना संक्रमितों की मौत (corona death) हो चुकी है।
लखनपुर निवासी 47 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 12 अपै्रल की शाम उसकी मौत हो गई। वहीं एक दिन पूर्व 3 लोगों की मौत हुई थी।

कोविड अस्पताल अंबिकापुर में 3 और कोरोना पॉजिटिवों ने तोड़ा दम, अब तक 66 की जा चुकी है जान


77 मरीजों का चल रहा इलाज
मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital) स्थित कोविड सेंटर में मंगलवार तक ७७ मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि बेड की संख्या 100 है। वहीं लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए बेड भी बढ़ाए गए हैं। वहीं होम आइसोलेशन में सबसे ज्यादा 1443 मरीज भर्ती हैं।

Home / Ambikapur / अंबिकापुर कोविड अस्पताल में 5 दिन में 10 कोरोना पॉजिटिवों की मौत, हर दिन बढ़ती संख्या से मचा हड़कंप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो