9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरगुजा में 24 घंटे के भीतर 10 कोरोना संक्रमितों की मौत, इस महीने मिले 6592 पॉजिटिवों में 51 की गई जान

Death from Corona: कोरोना (Covid-19) की दूसरी लहर है खतरनाक, जिले में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार (Covid speed), मौत के आंकड़ों (Death figure) में भी तेजी से हो रही वृद्धि

2 min read
Google source verification
One death due to corona infection, 80 dead

One death due to corona infection, 80 dead

अंबिकापुर. जिले में कोरोना (Covid-19) की रफ्तार कम होती नहीं दिखाई दे रही है। हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, जबकि मौत के आंकड़े भी काफी तेजी से बढ़ रहे हंै। 1 से 22 अपै्रल तक जहां 6592 पॉकिटिव पाए गए हैं, वहीं 51 लोगों की जान भी जा चुकी है।

वहीं गुरुवार को जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 10 कोरोना संक्रमितों की मौत (Death from corona) हुई है। मौत व संक्रमण की संख्या को देखें तो अपै्रल 2021 का महीना काफी घातक सिद्ध हुआ है। पिछले एक साल के अंदर इस महीने काफी संख्या में मौत हुई है।


गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण पिछले एक साल से तांडव मचा रहा है। पिछले वर्ष भी काफी लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे, कई लोगों की मौत हुई थी। नवंबर महीने के बाद यह धीरे-धीरे कम होने लगा था। अचानक मार्च २०२१ शुरू होते ही कोरोना की दूसरी लहर काफी घातक साबित हो रही है।

Read More: कोरोना से 4 और संक्रमितों की मौत, इसमें 3 शहर के, सरगुजा में अब तक 155 लोगों की जा चुकी है जान

वहीं जिले में भी कोरोना संक्रमण (Covid-19) की संख्या लगातार बढऩे लगी है। अपै्रल महीना कोरोना को लेकर काफी घातक साबित हो रहा है। जिस तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है उसी रफ्तार से मौत के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं। सरगुजा में 1 से 22 अपै्रल तक 6 हजार 5 सौ 92 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

औसतन मानें तो हर दिन 300 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं मौत का दृश्य भी काफी भयावह है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित कोविड सेंटर में मानें तो अपै्रल महीने में अब तक औसतन दो कोरोना संक्रमितों की मौत के मामले सामने आए हैं।

1 से 22 अपै्रल तक 51 लोगों की जान कोरोना (Death from corona) से जा चुकी है। वहीं कोरोना संक्रमण से से पिछले वर्ष से अब तक मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित कोविड सेंटर में 162 लोगों की मौत हो चुकी है।

Read More: यहां कोरोना से 2 और संक्रमितों की मौत, एक को कोविड अस्पताल से बाहर ले जाने की चल रही थी तैयारी

24 घंटे के भीतर 10 लोगों की मौत
धौरपुर लुण्ड्रा निवासी 70 वर्षीय पुरुष को 16 अपै्रल को कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था, 21 अपै्रल की शाम 6.30 बजे उसकी मौत हो गई। कुनकुरी जशपुर निवासी 70 वर्षीय पुरूष को 18 अपै्रल को कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था, 21 अपै्रल की शाम 7.30 बजे मौत हो गई।

वहीं कुनकुरी जशपुर निवासी 53 वर्षीय पुरूष को उच्च रक्तचाप की शिकायत पर १८ अपै्रल को कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 22 अपै्रल की सुबह 4.30 बजे उसकी मौत हो गई। जशपुर निवासी ७३ वर्षीय पुरूष को 18 अपै्रल को भर्ती कराया गया था, 22 अपै्रल की सुबह ६ बजे उसकी मौत हो गई।

अजबनगर निवासी 40 वर्षीय पुरूष को 14 अपै्रल को भर्ती कराया गया, 22 अपै्रल की सुबह 9.30 बजे मौत हो गई। अंबिकापुर निवासी 56 वर्षीय महिला को 17 अपै्रल को भर्ती कराया गया था, 22 अपै्रल की सुबह 10.30 बजे मौत (Death from corona) हो गई।

वहीं शहर के सदर रोड निवासी 51 वर्षीय महिला को 17 अप्रैल को भर्ती कराया गया था, 22 अपै्रल की सुबह 9.30 बजे मौत हो गई। गांधीनगर अंबिकापुर निवासी 70 वर्षीय पुरूष को 20 अप्रैल को भर्ती कराया गया था, 21 अप्रैल की रात 11.50 बजे उसकी मौत हो गई। इसके अलावा अन्य 2 मरीजों की भी जान गई है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग