गणेश पंडाल स्थल पर लोहे की पाइप निकालते समय हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आकर युवक की मौत
अंबिकापुरPublished: Sep 16, 2023 09:31:51 pm
Death from current: गणेश पूजा की तैयारियों में लगे दो युवक आए करंट की चपेट में, एक युवक को तो मौके पर मौजूद अन्य युवाओं ने डंडे से पाइप पर प्रहार कर बचा लिया लेकिन दूसरा युवक चिपका रह गया


Demo pic
अंबिकापुर. Death from current: इन दिनों समितियों द्वारा गणेाश पूजा की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। जगह-जगह गणेश पंडाल तैयार किए जा रहे हैं। इसी बीच शनिवार की सुबह गणेश पूजा पंडाल के लिए स्थल की साफ -सफाई कर रहे 2 युवक हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गए। एक युवक को वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह बचा लिया पर दूसरे की मौत हो गई। दरअसल पंडाल स्थल पर लगे लोहे की पाइप को दोनों युवक निकाल रहे थे। इस दौरान पाइप वहां से गुजरे हाईटेंशन तार की संपर्क में आ गया था।