27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: बिना नाम लिए विधायक वृहस्पति सिंह पर भडक़े डिप्टी सीएम सिंहदेव, बोले- …मेरी तरफ से समझौता नहीं हो सकता

Chhattisgarh Deputy CM: राजपुर मंडी प्रांगण मेंं आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सिंहदेव के अपनी ही पार्टी के विधायक के खिलाफ दिखे तीखे तेवर

less than 1 minute read
Google source verification
Deputy CM TS Singhdeo

Deputy CM on bhent mulakat programme

अंबिकापुर. Chhattisgarh Deputy CM: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सामरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजपुर मंडी प्रांगण में रविवार को भेंट मुलाकात कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव शामिल हुए। जनसभा को संबोधित करते हुए सिंहदेव बिना नाम लिए रामानुजगंज विधायक वृहस्पति सिंह पर जमकर भडक़े। उन्होंने मंच से कह दिया कि कोई व्यक्ति यदि सार्वजनिक मंच से महारानी व महाराज साहब के लिए कुछ बोलेगा तो मेरी ओर से समझौता नहीं हो सकता। मुझपर जान के खतरे का आरोप लगाया, ऐसी परिस्थिति में मेरी ओर से समझौता नहीं हो सकता है। गौरतलब है कि पूर्व में विधायक वृहस्पति सिंहदेव ने सिंहदेव पर हत्या करवाने का आरोप लगाया था।


सिंहदेव ने मंच से कही ये बातें
डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा कि मुझे जितना गाली देना है दे लो, चल जाएगा, लेकिन महारानी व महाराज साहब को सार्वजनिक मंच से कोई कुछ बोलेगा तो मेरे से समझौता नहीं हो सकता।

घर में आपको कुछ भी उनके लिए भला-बुरा बोलना है बोल लो, लेकिन सार्वजनिक मंच से बोलोगे तो मेरी ओर से समझौता नहीं हो सकता।

यह भी पढ़ें: Video: जिस सब-इंजीनियर ने बाबू का रिश्वत मांगते ऑडियो किया वायरल, अब उसका ही सरपंच से रिश्वत लेते वीडियो आया सामने

डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा कि आज तक व्यक्तितगत मेरे खिलाफ कई लोगों ने बहुत कुछ किया, मैंने आज तक इसे राजनीति के क्षेत्र में बीच में आने नहीं दिया,

लेकिन आज एक ऐसी घटना छत्तीसगढ़ में घटी है जिसमें एक सीमा पार कर मेरे ऊपर एक ऐसा आरोप लगाया, जान के खतरे का आरोप लगाया। वहां पर समझौता नहीं हो सकता। आगे क्या होगा वो पब्लिक जाने, पार्टी जाने, लेकिन मेरे तरफ से समझौता नहीं हो सकता।