
DGCA team in Maa Mahamaya airport Runway
अंबिकापुर. DGCA: मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा का 3 दिन तक सघन निरीक्षण करने के बाद डीजीसीए की टीम बुधवार को लौट गई। निरीक्षण के बाद अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार एयरपोर्ट को लेकर डीजीसीए की टीम ने संतुष्टि जताई है। डीजीसीए की टीम ने कई मानकों पर मां महामाया एयरपोर्ट को परखा। वे अब अपनी रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सौंपेंगे। आगे की प्रक्रिया रिपोर्ट पर निर्भर करेगी। यदि रिपोर्ट में सबकुछ ओके रहा तो यहां से जल्द ही हवाई सेवा शुरु होगी।
गौरतलब है कि मां महामाया एयरपोर्ट (Maa Mahamaya airport) का निरीक्षण करने 15 मई को 3 सदस्यीय डीजीसीए की टीम पहुंची थी। टीम में दिल्ली रीजन से डीजीसीए के डिप्टी डायरेक्टर अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में 2 सदस्य कोलकाता रीजन से शामिल हुए।
टीम द्वारा पहले दिन रनवे, बेसिक स्ट्रिप, आइसोलेशन बे, एटीसी टावर, एन्टी हाईजैक रूम, अप्रोन, पेरीमीटर रोड, ऑपरेशनल बाउंड्री, अराइवल और डिपार्चर सेक्शन का निरीक्षण किया गया था।
वहीं दूसरे व तीसरे दिन पूरे एयरपोर्ट का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद टीम ने संतुष्टि जताई है। 17 मई को टीम वापस लौट गई।
कलेक्टर बोले- टीम ने जताई है संतुष्टि
इस संबंध में कलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि डीजीसीए की टीम (DGCA team) ने एयरपोर्ट का निरीक्षण कर लौट गई है। निरीक्षण के बाद उन्होंने संतुष्टि जताई है। वहां से रिपोर्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
Published on:
17 May 2023 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
