22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां महामाया एयरपोर्ट का निरीक्षण कर लौटी डीजीसीए की टीम, सबकुछ ओके रहा तो जल्द शुरु होगी हवाई सेवा

DGCA: तीन दिवसीय निरीक्षण पर 15 मई को अंबिकापुर पहुंची थी टीम, कई मानकों के आधार पर किया निरीक्षण, कलेक्टर ने कहा- निरीक्षण के बाद संतुष्ट नजर आई डीजीसीए की टीम

2 min read
Google source verification
मां महामाया एयरपोर्ट का निरीक्षण कर लौटी डीजीसीए की टीम, सबकुछ ओके रहा तो जल्द शुरु होगी हवाई सेवा

DGCA team in Maa Mahamaya airport Runway

अंबिकापुर. DGCA: मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा का 3 दिन तक सघन निरीक्षण करने के बाद डीजीसीए की टीम बुधवार को लौट गई। निरीक्षण के बाद अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार एयरपोर्ट को लेकर डीजीसीए की टीम ने संतुष्टि जताई है। डीजीसीए की टीम ने कई मानकों पर मां महामाया एयरपोर्ट को परखा। वे अब अपनी रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सौंपेंगे। आगे की प्रक्रिया रिपोर्ट पर निर्भर करेगी। यदि रिपोर्ट में सबकुछ ओके रहा तो यहां से जल्द ही हवाई सेवा शुरु होगी।


गौरतलब है कि मां महामाया एयरपोर्ट (Maa Mahamaya airport) का निरीक्षण करने 15 मई को 3 सदस्यीय डीजीसीए की टीम पहुंची थी। टीम में दिल्ली रीजन से डीजीसीए के डिप्टी डायरेक्टर अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में 2 सदस्य कोलकाता रीजन से शामिल हुए।

टीम द्वारा पहले दिन रनवे, बेसिक स्ट्रिप, आइसोलेशन बे, एटीसी टावर, एन्टी हाईजैक रूम, अप्रोन, पेरीमीटर रोड, ऑपरेशनल बाउंड्री, अराइवल और डिपार्चर सेक्शन का निरीक्षण किया गया था।

वहीं दूसरे व तीसरे दिन पूरे एयरपोर्ट का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद टीम ने संतुष्टि जताई है। 17 मई को टीम वापस लौट गई।

यह भी पढ़ें: मां महामाया एयरपोर्ट पहुंची डीजीसीए की टीम, जल्द ही शुरु होगी हवाई सेवा, रेणुका बोलीं- मुझे इस बात का दुख है कि...


कलेक्टर बोले- टीम ने जताई है संतुष्टि
इस संबंध में कलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि डीजीसीए की टीम (DGCA team) ने एयरपोर्ट का निरीक्षण कर लौट गई है। निरीक्षण के बाद उन्होंने संतुष्टि जताई है। वहां से रिपोर्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग