5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diarrhea in Surguja: सरगुजा के इस इलाके में डायरिया का प्रकोप, 2 दिन के भीतर महिला सहित 2 की मौत

Diarrhea in Surguja: 15 से अधिक लोगों के उल्टी-दस्त से पीडि़त होने की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग का अमला गांव में पहुंचा एवं कैंप लगाया

3 min read
Google source verification
Diarrhea in Surguja

अंबिकापुर. Diarrhea in Surguja: उल्टी-दस्त से पीडि़त एक महिला व पुरूष की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। दोनों उदयपुर ब्लॉक के ग्राम चैनपुर के रहने वाले थे जहां के एक पारे में पिछले एक सप्ताह से डायरिया का प्रकोप है। यहां स्वास्थ्य विभाग ने कैंप भी लगाया है। वहीं कलेक्टर ने भी गांव का दौरा किया था। इसके बावजूद भी दो पीडि़तों की मौत हो गई। वहीं चिकित्सक का कहना है कि इन दोनों की मौत उल्टी-दस्त (Diarrhea in Surguja) से नहीं अन्य दूसरी बीमारी से हुई है। जबकि वास्तविकता यह है कि कैंप व अस्पताल से उल्टी-दस्त से गंभीर होने पर इन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया था।

उदयपुर के चैनपुर गांव में 13 अगस्त को 15 से अधिक लोगों के उल्टी-दस्त से पीडि़त होने की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग का अमला गांव में पहुंचा एवं कैंप लगाया गया। इनमें से 8 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर किया गया था।

चैनपुर में मिले उल्टी-दस्त (Diarrhea in Surguja) पीडि़तों में से अर्जुन राम सार्थी (34) को लखनपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। उसकी हालत में सुधार नहीं होने पर शनिवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया था। यहां इलाज के दौरान रात करीब 3 बजे उसकी मौत हो गई। अर्जुन राम का शव रविवार दोपहर गांव में पहुंचा।

उसके शव का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। अर्जुन राम राजमिस्त्री का काम करता था। वह परिवार का इकलौता कमाउ सदस्य था। वहीं उसी क्षेत्र से महिला सोनकुंवर को भी उल्टी-दस्त (Diarrhea in Surguja) से पीडि़त होने पर रेफर किया गया था। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को उसकी भी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: CG murder case: बहनोई की हत्या कर बहन के साथ लाश लेकर पहुंचा ससुराल, घरवालों ने अंतिम संस्कार से किया मना, भाई-बहन गए जेल

‘स्थिति में सुधार, नहीं मिल रहे मरीज’

ग्राम चैनपुर के बडक़ापरा में उल्टी-दस्त की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में कैंप लगाया गया है। सीएमएचओ का कहना है कि क्षेत्र में अब स्थिति में सुधार है। शनिवार के बाद से उल्टी-दस्त के एक भी मरीज नहीं मिले हैं। जबकि अब तक गांव में 25 मरीज उल्टी-दस्त (Diarrhea in Surguja) से पीडि़त पाए गए हैं।

इनमें से 15 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। इधर गांव में उल्टी-दस्त के लगातार मरीज मिलने के कारण गांव में लोग घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं। गांव में सन्नाटे की स्थिति बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: Kolkata doctor rape-murder case: कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस: भरी बारिश में भी डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन, हत्यारों को फांसी देने की मांग

दो दिन के भीतर 2 (Diarrhea in Surguja) की मौत

सिविल सर्जन डॉ. जेके रेलवानी ने बताया कि उदयपुर के चैनपुर क्षेत्र के एक महिला व पुरूष की मौत (Diarrhea in Surguja) हो हुई है। अर्जन के फेफड़े में सूजन था। वहीं महिला सोनकुंवर भी अन्य बीमारी से पीडि़त थी।

दो दिन के अंदर दोनों की मौत हुई है। इन दोनों को उल्टी-दस्त की शिकायत पर लखनपुर से मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया था। डॉ. जेके रेलवानी, सिविल सर्जन

मुझे नहीं है पूरी जानकारी

सरगुजा सीएमएचओ डॉ. प्रेम सिंह मार्को ने कहा कि उल्टी-दस्त (Diarrhea in Surguja) से मौत होने की बात सुनने में आ रही है। मुझे इसकी पूरी तरह से जानकारी नहीं है। मौत मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई है। वहीं से पता चलेगा।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग