scriptमंत्री का फर्जी लेटर बनाकर नौकरी ज्वाइन करने पहुंचा बर्खास्त समिति प्रबंधक, मंत्री ने कही ये बात | Dismissed Society manager reached to join job to make Minister letter | Patrika News

मंत्री का फर्जी लेटर बनाकर नौकरी ज्वाइन करने पहुंचा बर्खास्त समिति प्रबंधक, मंत्री ने कही ये बात

locationअंबिकापुरPublished: Jan 20, 2021 09:17:25 pm

Minister fake letter: कांग्रेस प्रदेश सचिव ने अंबिकापुर कोतवाली में बर्खास्त (Dismissed) समिति प्रबंधक के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, पुलिस (Police) ने दर्ज किया अपराध

मंत्री का फर्जी लेटर बनाकर नौकरी ज्वाइन करने पहुंचा बर्खास्त समिति प्रबंधक, मंत्री ने कही ये बात

Minister Dr. Prem Sai Singh Tekam

अंबिकापुर. बर्खास्त समिति प्रबंधक द्वारा स्कूल शिक्षा मंत्री (School Education Minister) का फर्जी लेटर बनाकर अपनी नियुक्ति खुद ही कराने पहुंचा। डीआर सहकारिता विभाग ने जब इसकी जानकारी मंत्री को दी तो उन्होंने ऐसे किसी भी प्रकार का लेटर जारी करने से इनकार करते हुए उसे फर्जी बताया।
कांग्रेस प्रदेश सचिव की शिकायत पर कोतवाली पुलिस (Kotwali police) ने बर्खास्त समिति प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी (Fraud) का अपराध दर्ज कर लिया है।


कांग्रेस प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह ने 18 जनवरी को कोतवाली में लिखित शिकायत करते हुए बताया था कि कुन्नी समिति के पूर्व प्रबंधक राजीव वर्मा उर्फ राजू वर्मा को पूर्व में भ्रष्टाचार (Corruption) के आरोप में संचालक मंडल कुन्नी द्वारा बर्खास्त कर दिया गया था।
साथ ही सहकारी विभाग द्वारा 3 सदस्यीय टीम बनाकर राजीव वर्मा के खिलाफ जांच की जा रही है। इधर राजीव वर्मा स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह का फर्जी लेटर (Fake letter) बनाकर खुद को पुन: ज्वाइनिंग के निर्देश के साथ डीआर सहकारिता विभाग पहुंचा व पत्र को सौंपा। इस पत्र में उसने खुद ही मंत्री के हस्ताक्षर किए थे।

स्कूल शिक्षा मंत्री बोले- मैने नहीं किया हस्ताक्षर
जब डीआर सहकारिता विभाग ने इस पत्र के संबंध में जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री (School Education Minister) को दी तो उन्होंने ऐसा कोई भी पत्र जारी नहीं करने की बात कही। उन्होंने लेटर व हस्ताक्षर फर्जी होने की बात कही। कोतवाली पुलिस ने आरोपी राजीव वर्मा के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468 व 471 के तहत अपराध दर्ज किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो