10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेडिकल कॉलेज अस्पताल की महिला डॉक्टर ने मितानिन को जड़ा थप्पड़! मितानिनों ने सीएमएचओ कार्यालय का किया घेराव

Doctor slaps Mitanin: मितानिन ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल की महिला डॉक्टर पर थप्पड़ मारने का लगाया आरोप लगाते हुए सीएमएचओ से की मामले की शिकायत, सीएम से भी करेंगीं शिकायत, मितानिनों में आक्रोश

2 min read
Google source verification
Female doctor slaps mitanin

Mitanins sorrounded CMHO office

अंबिकापुर. Doctor slaps mitanin: एक मितानिन ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल की महिला चिकित्सक पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। इस घटना से नाराज 2 दर्जन से अधिक मितानिनों ने सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने मामले की शिकायत सीएमएचओ से भी की। घटना को लेकर मितानिनों में काफी आक्रोश है। मितानिनों ने मंगलवार को अंबिकापुर दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री से भी मामले की शिकायत करने की बात कही है।


अंबिकापुर शहरी क्षेत्र की मितानिन शांति केरकेट्टा ने आरोप लगाया है कि वह रविवार की सुबह शहर के केनाबांध से एक महिला को लेकर चेकअप के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मातृ-शिशु अस्पताल में पहुंची थी। यहां ग्रामीण क्षेत्र से भी एक मितानिन महिला मरीज को लेकर आई थी।

किसी बात को लेकर डॉक्टर प्रियंका द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से आई मितानिन से अभद्र व्यवहार किया जा रहा था। यह देख मितानिन शांति देवी ने विरोध जताया और कहा कि इस तरह से आप क्यों बात कर रहीं हैं? इस पर डॉक्टर प्रियंका नाराज हो गईं और मितानिनों से गाली-गलौज करने लगीं।

इसका वीडियो मितानिन शांति द्वारा अपने मोबाइल से बनाया जा रहा था। इसी बीच डॉक्टर ने मितानिन के हाथ से मोबाइल छीनकर उसकी गाल पर थप्पड़ जड़ दिया।

यह भी पढ़ें: सरगुजा में डेंगू ने दी दस्तक, महिला सहित 3 लोगों की जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव, तीनों की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं


मितानिनों ने सीएमएचओ कार्यालय का किया घेराव
महिला डॉक्टर द्वारा थप्पड़ मारने की घटना से नाराज मितानिन शांति ने मामले की शिकायत अपने संघ से की। इसके बाद सोमवार को काफी संख्या में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के मितानिन सीएमएचओ कार्यालय पहुंचे और उन्होंने कार्यालय का घेराव किया। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत सीएमएचओ से की।

यह भी पढ़ें: 1713 रुपए का टीवी रिचार्ज भी नहीं हुआ और खाते से गायब हो गए 3 लाख 70 हजार, आरोपी झारखंड से गिरफ्तार


डीन व एमएस करेंगे मामले की जांच
मेडिकल कॉलेज अस्पताल की महिला डॉक्टर द्वारा मितानिन को थप्पड़ मारने की शिकायत लेकर काफी संख्या में मितानिनें आई थीं। मामला मेडिकल कॉलेज अस्पताल का है, इसकी जांच का जिम्मा डीन व एमएस को दिया गया है।
डॉ. आरएन गुप्ता, सीएमएचओ