
Pratappur police station
अंबिकापुर. सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम जगन्नाथपुर में शुक्रवार की दोपहर जमीन विवाद को लेकर 2 भाइयों के परिवार में खूनी संघर्ष हो गया। इसमें एक परिवार ने डंडे व कुल्हाड़ी (Double murder) से प्रहार कर मां-बेटे की हत्या कर दी, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि हमला करने वालों में करीब 10 लोग शामिल हैं।
प्रतापपुर विकासखंड के खडग़वां चौकी अंतर्गत ग्राम जगन्नाथपुर के डुबकापारा निवासी टोप्पो परिवार के 2 भाइयों बीच जमीन बंटवारे का लंबे समय से विवाद (Double murder) चल रहा है।
शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे एक परिवार के माघे टोप्पो अपनी पत्नी बसंती टोप्पो व 2 बेटों उमेश टोप्पो व नरेश टोप्पों के साथ विवादित जमीन पर खेती करने पहुंचा था।
इसकी जानकारी जब दूसरे परिवार को लगी तो वे मौके पर पहुंच गए। इस दौरान खेती करने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढऩे पर दूसरे परिवार के करीब 10 लोगों ने पति-पत्नी व 2 बेटों पर कुल्हाड़ी व डंडे से हमला कर दिया।
कुल्हाड़ी से मारकर उन्होंने मां बसंती टोप्पो व बेटा नरेश टोप्पो की हत्या (Double murder) कर दी, जबकि माघे टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गया।
हत्या (Double murder) की सूचना मिलते ही खडग़वां चौकी की पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और उन्होंने मृत मां-बेटे का शव व गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में माघे टोप्पो की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।
Updated on:
10 Jan 2025 03:36 pm
Published on:
10 Jan 2025 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
