6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dowry torture: मेजर पति व ससुराल वाले दहेज को लेकर करते थे प्रताडि़त, जबकि पिता ने दिए थे कार, कैश 11.70 लाख व ज्वेलरी

Dowry torture: फ्लैट खरीदने के लिए पति व ससुर ने की थी 35 लाख रुपए की डिमांड, पिता ने 9 लाख 70 हजार रुपए दिए, फिर भी और पैसे के लिए लगातार बना रहे थे दबाव, कागज पर विवाहिता से कराए थे हस्ताक्षर

2 min read
Google source verification
Dowry torture

Dowry demo pic

अंबिकापुर. Dowry torture: शहर की एक विवाहिता ने आर्मी में मेजर के पद पर पदस्थ पति के अलावा सास-ससुर, ननद और ननदोई के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाकर महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। विवाहिता का कहना है कि आए दिन उसे दहेज को लेकर प्रताडि़त (Dowry torture) किया जाता था। जबकि शादी में उसके पिता ने कार, 2 लाख कैश, परिवार के हर सदस्य को सोने के जेवर दिए थे। फ्लैट खरीदने के लिए उन्होंने 35 लाख रुपए की डिमांड की थी। इस पर पिता ने 9 लाख 70 हजार रुपए दिए, लेकिन वे और पैसे के लिए लगातार उसे प्रताडि़त (Dowry torture) करते रहे। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।

शहर के देवीगंज रोड निवासी सभ्या गुप्ता पिता प्रकाश गुप्ता 32 वर्ष (Dowry torture) का विवाह वर्ष 2018 में दिल्ली के नजफगढ़ निवासी शेखर गुप्ता पिता मिथिलेश गुप्ता के साथ सामाजिक रीति-रिवाज से हुआ था।

शेखर गुप्ता आर्मी में मेजर के पद पर हरियाणा के मानेसर में पदस्थ था। विवाह के बाद वह ससुराल गई। ससुराल में पति के अलावा सास माया गुप्ता, ससुर मिथिलेश गुप्ता, ननद प्रीति गुप्ता व नन्दोई ऋषि गुप्ता साथ में रहते थे।

पिता ने कार, कैश समेत लाखों के दिए थे जेवर

विवाह दौरान पिता ने दहेज (Dowry torture) में कार, जेवर, चांदी के बर्तन, सोफा, पलंग, वाशिंग मशीन, टीव्ही सहित अन्य घरेलू सामान व तिलक में नगद 2 लाख 11 हजार रुपये, सोने की चेन, अंगूठी, ब्रेसलेट, ससुर व नन्दोई को सोने की अंगूठी, सास व ननद को सोने के टाप्स व अंगूठी दिए थे। इसके बाद भी ससुराल पक्ष संतुष्ट नहीं था।

यह भी पढ़ें: Sandeep murder case: संदीप हत्याकांड का 1 और आरोपी गोवा से गिरफ्तार, मुख्य आरोपी ठेकेदार अब भी फरार

फ्लैट खरीदने के लिए मांगे गए थे 35 लाख

ससुराल में रहने के दौरान ही विवाहिता के पति व ससुर ने फ्लैट खरीदने के लिए 35 लाख रुपए की मांग की। इस पर उसके पिता ने 9 लाख 70 हजार रुपए दिए। फिर भी दहेज लोभियों द्वारा प्रताडऩा (Dowry torture) कम नहीं हुई।

यही नहीं, ननद व उसके पति ने विवाहिता को कमरे में बंद कर सादे कागज पर यह लिखवाकर दस्तखत कराया कि उसे कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार ससुराल पक्ष के लोग नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें: Ramanujganj robbery case: दिल्ली के कनॉट पैलेस के मॉल में पुलिस की हुई झड़प, फिर गन प्वाइंट पर डकैत भाइयों व मामा को दबोचा

Dowry torture: थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

प्रताडऩा (Dowry torture) से परेशान होकर विवाहिता अपने मायके अंबिकापुर चली आई और मामले की रिपोर्ट महिला थाना में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति शेखर गुप्ता, सास माया गुप्ता, ससुर मिथिलेश गुप्ता, ननद प्रीति गुप्ता व ननदोई ऋषि गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग