6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रताडऩा ऐसी कि नई नवेली दुल्हन का खाना तक बंद कर दिया, रिश्ता खराब न हो इसलिए सब सहती रही लेकिन…

Torture: महिला ने शौहर (Husband), सास-ससुर व 2 देवर पर लगाया मारपीट (Beaten) व प्रताडऩा का आरोप, महिला की रिपोर्ट पर पुलिस (Police) ने पांचों के खिलाफ दर्ज किया अपराध

2 min read
Google source verification
Dowry

Tortured,Tortured,Tortured

अंबिकापुर. एक महिला ने अपने पति, सास-ससुर पर प्रताडऩाका आरोप लगाया है। उसने कहा है कि ससुराल वालों द्वारा हर छोटी-छोटी बात पर उससे गाली-गलौज व मारपीट की जाती थी, उसका खाना-पीना भी बंद कर दिया जाता था। इससे परेशान महिला ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। (Torture)

महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति, सास व ससुर के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 498 व 506 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Read More: शादी के बाद सामने आया लालची सास और पति का असली चेहरा, दहेज में की 4 लाख रुपए की डिमांड


शहर के पर्राडांड़ निवासी फिजा खातुन की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व अजिरमा निवासी अजीज अहमद पिता रईस अहमद से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद पति अजीज, सास साहिन परवीन व ससुर रईस अहमद द्वारा महिला को प्रताडि़त किया जाने लगा। महिला ने आरोप लगाया है कि ससुराल वाले खाना भी बंद कर देते थे।

रिश्ता खराब हो जाने की डर से उसने मायके वालों को कुछ नहीं बताया। 25 दिन पूर्व फिजा के पति, सास व ससुर द्वारा खाना नहीं दिया गया था। इससे परेशान होकर वह अपने घरवालों को बुलाकर अपने मायके पर्राडांड़ आ गई थी।

महिला का कहना है कि 1 जुलाई को मेरे पति व उसके भाई सारिक और समद मायके आए और मेरी मां को धक्का-मुक्की कर एक कमरे में बंद कर दिया और मुझे जबरन खींचकर मारपीट करते हुए अपने साथ ले जाने लगे।

Read More: पत्नी का रंग काला था तो की 2 लाख की डिमांड, नहीं लाने पर भाभी की बहन से कर ली शादी, फिर धक्के मारकर निकाला बाहर

चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग आए ओर बीच-बचाव किया। फिजा ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है।


5 के खिलाफ अपराध दर्ज
महिला की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पति अजीज अहमद, सास साहिन परवीन, ससुर रईस अहमद व देवर सारिक व समद के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग