10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Drug paddler arrested: किराए के मकान में छिपा रखा था 850 नग अवैध नशीला इंजेक्शन, तस्कर गिरफ्तार

Drug paddler arrested: आरोपी को उसके मुख्य घर से हिरासत में लेकर किराए के मकान में पहुंची आबकारी विभाग की टीम, जब्त नशीले इंजेक्शन की कीमत है डेढ़ लाख रुपए

2 min read
Google source verification
Drug smuggling

Drug paddler arrested with illegal injection

अंबिकापुर। नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ सरगुजा पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की उडऩदस्ता टीम ने 850 नग अवैध नशीले इंजेक्शन के साथ गांधीनगर निवासी एक युवक को गिरफ्तार (Drug paddler arrested) किया है। आरोपी ने ये इंजेक्शन किराए के मकान में छिपाकर रखा था, यहीं से वह अन्य कारोबारियों को सप्लाई करता था। टीम ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

आबकारी विभाग की संभागीय उडऩदस्ता टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि गांधीनगर निवासी बंटी राव उर्फ टीयस 39 वर्ष नशीले इंजेक्शन (Drug paddler arrested) का कारोबार करता है। उसने शहर से लगे चर्चपारा ठाकुरपुर स्थित किराए के मकान में इंजेक्शन छिपाकर रखा है।

सूचना मिलते ही बुधवार की सुबह सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में टीम किराए के मकान में पहुंची, लेकिन आरोपी (Drug paddler arrested) वहां नहीं मिला। इसके बाद टीम ने उसे उसके मूल निवास गांधीनगर हायर सेकेंडरी स्कूल के पीछे से हिरासत में लिया और किराए के मकान में ले गई।

यहां 850 नग अवैध नशीला इंजेक्शन मिला, जिसे टीम ने जब्त कर लिया। आरोपी से अन्य तस्करों के संबंध में पूछताछ की गई है, आरोपी ने उनके भी नाम बताए हैं। टीम द्वारा उनके खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

ये भी पढ़ें: Big fraud: कोल ट्रेडिंग का काम दिलाने के नाम पर रायगढ़ के कोल ट्रांसपोर्टर ने अंबिकापुर के कारोबारी से की 1.30 करोड़ की ठगी

Drug paddler arrested: डेढ़ लाख रुपए है कीमत

आबकारी उडऩदस्ता टीम ने किराए के मकान से 425 नग टैलजेसिक इंजेक्शन तथा 425 नग एविल इंजेक्शन बरामद किया। जब्त इंजेक्शन (Drug paddler arrested) की कीमत डेढ़ लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। इसके बाद आरोपी बंटी राव उर्फ टीयस को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 (सी) के तहत जेल भेज दिया गया।

कार्रवाई में आबकारी प्रधान आरक्षक कुमारू राम, रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडेय, रणविजय सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, महिला नगर सैनिक राजकुमार व अंजु तथा चालक कुशल खुंटे शामिल रहे।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग