
Photo credit- Punjab Kesari
अंबिकापुर। कोल ट्रेडिंग का काम करने का झांसा देकर अंबिकापुर के कारोबारी से 1 करोड़ 30 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। रायगढ़ के कोल ट्रांसपोर्टर ने ठगी की वारदात (Big fraud) को अंजाम दिया। रुपए लेने के बाद भी काम नहीं दिया। ठगी का शिकार हुए कारोबारी ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
शहर के नमनाकला निवासी श्री साईं इंटरप्राजेज के प्रोपराइटर गुरसिमरन सिंह बाबरा के घर मई 2024 में इन्द्रप्रस्थ सॉल्यूशन के संचालक एवं कोल ट्रांसपोर्टर रायगढ़ के गजानंदपुरम निवासी युग गोयल (Big fraud) आया था। उसने कोल ट्रेडिंग का काम दिलाने का झांसा दिया था।
उसने कहा था कि सिक्योरिटी मनी जमा करने पर वह कोल ट्रेडिंग का काम दिला देगा। इसके बाद उसने धोखे में रखकर 24 जून 2024 से 18 अगस्त 2024 तक कुल 1 करोड़ 20 लाख रुपए (Big fraud) ऑनलाइन और नकद में लेने के बाद कोल ट्रेडिंग का काम सितम्बर 2024 में दिलाने कहा था।
फिर समय नजदीक आने पर उसने कहा कि कोल ट्रेडर्स और फैक्ट्रियों से काम नहीं जम पाया है, इसलिए वह रकम वापस कर देगा, जिसे वह अपने ट्रांसपोर्टिंग के काम में लगा दिया है। रुपए मांगने पर युग गोयल ने गुरसिमरन को कई चेक दिए थे, जो बाउंस हो गए थे।
12 मार्च 2025 को युग गोयल (Big fraud) ने उनके घर आकर कई बिल, बैलेंस शीट और स्वयं के नाम पर जारी करोड़ों रुपए का डीओ दिखाकर भरोसा दिलाया कि उसका पेमेंट फैक्ट्रियों में फंसा है।
रायल्टी जमा कर एनओसी लेने के बाद उसे बिल का भुगतान हो जाएगा, इसके लिये 10 लाख रुपए (Big fraud) की जरूरत है। युग गोयल द्वारा दिखाए गए कागजातों के बाद गुरसिमरन ने भरोसे में आकर पूर्व में दिए गए एक करोड़ 20 लाख रुपए जल्द मिलने के चक्कर में पुन: 10 लाख रुपए नकद दे दिए।
रुपए लौटाने की बात कहकर युग गोयल (Big fraud) ने एक गारंटी पत्र लिखकर, साथ में 10 लाख रुपए का दो चेक भी दिया और कहा कि रायगढ़ वापस जाने के बाद वह अपने बैंक खाता में 10 लाख रुपए जमा कर देगा, जिसे वह चेक से निकाल सकते हैं।
25 मार्च 2025 को युग गोयल के कहने पर जब उन्होंने चेक जमा किया तो दोनों चेक बाउंस हो गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युग गोयल के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
Published on:
03 Jun 2025 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
