
Former Deputy CM and Ambikapur Mayor inaugurated CCPL Trophy
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (सीसीपीएल) (CCPL 2025) का आगाज 6 जून को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। प्रतियोगिता 15 जून तक चलेगी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (सीएससीएस) के तत्वावधान में आयोजित इस मेगा लीग में राज्य की 6 प्रमुख टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें सरगुजा टाइगर्स, रायपुर रायनोस, बिलासपुर बुल्स, बस्तर बायसंस, रायगढ़ लायंस व राजनांदगांव पैंथर्स की टीमें शामिल हैं। इससे पूर्व सीसीपीएल ट्रॉफी का अनावरण मंगलवार को शहर के गांधी स्टेडियम में पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव व महापौर मंजूषा भगत द्वारा किया गया।
गौरतलब है कि ‘सरगुजा टाइगर्स’ टीम की कमान इस बार (CCPL 2025) भी रणजी खिलाड़ी अंबिकापुर निवासी आशुतोष सिंह के हाथों में है। सरगुजा से 5 खिलाड़ी आशुतोष सिंह, कृष चोपड़ा, रोहित यादव, राहुल प्रधान और सौम्या केसरी का चयन हुआ है। इनमें से 3 खिलाड़ी सरगुजा टाइगर्स के लिए मैदान में उतरेंगे, जबकि राहुल बस्तर बायसंस और सौम्या रायगढ़ लायंस की टीम से खेलेंगे।
मैचों (CCPL 2025) का सीधा प्रसारण सोनी स्पोट्र्स नेटवर्क और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगा। प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कमेंटेटर कमेंटरी करते नजर आएंगे। साथ ही लाइव स्कोर, प्वाइंट्स टेबल, लेडरबोर्ड और फिक्सचर जैसी जानकारियां सीसीपीएल की वेबसाइट और मोबाइल एप पर उपलब्ध रहेंगी।
संघ के सोशल मीडिया चैनलों पर भी अपडेट्स (CCPL 2025) लगातार मिलती रहेंगी। इस बार बीसीसीआई पैनल के अंपायर और एंटी करप्शन अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, ताकि लीग पूरी पारदर्शिता और प्रोफेशनलिज्म के साथ संचालित हो सके। दर्शकों के लिए पकड़ो कैच जीतो कैश जैसे मनोरंजक कॉन्टेस्ट भी होंगे, जिनसे वे इनाम और फैन टी-शर्ट जीत सकते हैं।
अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव व महापौर मंजूषा भगत ने सीसीपीएल ट्रॉफी (CCPL 2025) का अनावरण किया। इस अवसर सिंहदेव ने सरगुजा के खिलाडिय़ों को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह प्रतियोगिता युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत बनेगी।
मेयर मंजूषा भगत ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए निगम की ओर से क्रिकेट को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस दौरान उपस्थित बच्चों ने छोटे-छोटे खेलों में भाग लेकर सरगुजा टाइगर्स की जीत के लिए जोश दिखाया।
सरगुजा क्रिकेट संघ के सचिव विनीत विशाल जायसवाल ने कहा कि इस लीग ने स्थानीय प्रतिभाओं को राज्य स्तर पर पहचान दिलाने का कार्य किया है। इस मंच (CCPL 2025) से निकले खिलाड़ी भविष्य में राष्ट्रीय टीम तक पहुंच सकते हैं। सरगुजा टाइगर्स के साथ कोच अनिरुद्ध सिंह, सहायक कोच मृगांक साहू, मैनेजर ओमकार वर्मा, फिजियो डॉक्टर आनंद और थ्रोअर शुभम दुबे मौजूद रहेंगे।
Published on:
03 Jun 2025 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
