
Smugglers arrested
अंबिकापुर. शहर की मणिपुर पुलिस ने प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन (Drug smuggling) के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी 109 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन झोले में रखकर बाइक से ग्राहक की तलाश कर रहे थे। जब्त नशीले इंजेक्शन की कीमत 33 हजार 600 रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
मणिपुर थाना प्रभारी एसआई अखिलेश सिंह को शनिवार को मुखबिर से जानकारी मिली कि सांड़बार मंदिर के आगे स्मृति वन के पास बाइक सवार 2 युवक झोले में नशीले इंजेक्शन रखकर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व घेराबंदी कर संदिग्ध दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो झोले में 109 नग प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन (Drug smuggling) मिले, जिसे पुलिस ने जब्त किया है। जब्त नशीले इंजेक्शन की कीमत 33 हजार 600 रुपए बताई जा रही है।
मामले में पुलिस ने आरोपी अरुण सोनवानी 21 वर्ष निवासी सांडबार घसिया पारा थाना मणिपुर व अंकित दुबे उम्र 24 वर्ष निवासी मुड़ेसा थाना गांधीनगर को गिरफ्तार (Drug smuggling) किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 21 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
कार्रवाई (Drug smuggling) में सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, महेश्वर शरण सिंह, आरक्षक सुरेश गुप्ता, अतुल शर्मा, अरविन्द सिंह, हरिनन्दन सोरी, घनश्याम कुमार राजवाड़े व सैनिक दिनेश यादव सक्रिय रहे।
Updated on:
07 Dec 2024 09:10 pm
Published on:
07 Dec 2024 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
