
ED raid in Textile traders house Ambikapur
अंबिकापुर. ED raid: छत्तीसगढ़ की राजधानी सहित कई शहरों में शुक्रवार की सुबह ईडी की टीम ने आईएएस अफसरों व कारोबारियों के ठिकाने पर छापा मारा है। इसी कड़ी में दिल्ली से आई 4 सदस्यीय टीम ने अंबिकापुर के कपड़ा कारोबारी के ठिकाने पर सुबह 6 बजे छापा मारा। कारोबारी द्वारा शासकीय विभागों में ड्रेस व कपड़े की सप्लाई की जाती है। ईडी को कपड़ा सप्लाई में करोड़ों रुपए की गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। कपड़ा कारोबारी के मकान में पिछले 9 घंटे से ईडी की कार्रवाई जारी है।
अंबिकापुर के बसंतलाल गली मार्ग गद्दीपारा निवासी अशोक अग्रवाल बड़ा कपड़ा कारोबारी है। उसकी शहर के सदर रोड स्थित कदंबी चौक के पास कपड़े की थोक दुकान है। अशोक अग्रवाल द्वारा ट्रायबल, शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग में कपड़े की सप्लाई की जाती है।
इसमें बड़े पैमाने पर रुपयों की हेराफेरी की शिकायत ईडी को मिली थी। इसी कड़ी में दिल्ली से फ्लाइट से गुरुवार को ईडी की टीम रायपुर पहुंची। इसके बाद 4 सदस्यीय टीम सडक़ मार्ग से देर रात 12 बजे अंबिकापुर पहुंची।
यहां टीम वीरेंद्र प्रभा होटल में रातभर रुकी। इसके बाद सुबह 6 बजे कपड़ा कारोबारी अशोक अग्रवाल के बसंतलाल गली मार्ग स्थित मकान में दबिश दी। टीम के साथ स्थानीय पुलिस के जवान भी तैनात हैं।
कपड़ा कारोबारी परिवार में मचा हडक़ंप
शुक्रवार की सुबह 6 बजे जब ईडी की टीम कपड़ा कारोबारी के घर पहुंची तो उसके परिवार में हडक़ंप मच गया। ईडी द्वारा कारोबारी के घर को खंगालकर दस्तावेजों की जांच की जा रही है। ईडी की कार्रवाई पिछले 9 घंटे से जारी है।
Published on:
21 Jul 2023 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
