
Election commission
अंबिकापुर. बिना अनुमति के सोशल मीडिया पर विज्ञापन जारी करना भाजपा के नेताओं को महंगा पड़ा। जिला निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में नोटिस जारी करते हुए ४८ घंटे के अंदर जवाब मांगा है। जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी।
जिले के मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति की नोडल अधिकारी नम्रता गांधी ने विधानसभा आम निर्वाचन 2018 हेतु जारी आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान सोशल एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापन जारी करने से पूर्व मीडिया प्रमाणन एवं मॉनीटरिंग कमेटी से अनुप्रमाणन आवश्यक है।
उन्होंने सोशल एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जारी विज्ञापन से पूर्व नियमानुसार अनुप्रमाणन कराये बिना विज्ञापन जारी करने पर अंबिकापुर के पूर्व महापौर प्रबोध मिंज, जिला पंचायत की अध्यक्ष फूलेश्वरी सिंह, सीतापुर के पूर्व विधायक प्रोफेसर गोपाल राम एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अखिलेश सोनी को नोटिस जारी करते हुये 48 घंटे के भीतर कारण स्पष्ट करने कहा गया है।
जारी नोटिस में बताया गया है कि निर्धारित अवधि के भीतर जारी नोटिस का जवाब प्राप्त नहीं होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
Published on:
17 Oct 2018 07:08 pm

बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
