6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्थडे पार्टी में हो रहा था कुछ ऐसा कि पहुंच गई पुलिस, विधायक समेत 3 के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में टेंट-पंडाल और साउंड सिस्टम भी पुलिस ने किया जब्त, तहसीलदार के प्रतिवेदन पर की गई कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
Congress MLA

Congress MLA

अंबिकापुर. कांग्रेसी समर्थक के नाती के जन्मदिन की पार्टी में विधायक ने कथित रूप से चुनावी भाषण देकर आचार संहिता का उल्लंघन किया। इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

इसकी जानकारी जब प्रशासन व पुलिस को लगी तो वे मौके पर पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने मौके पर लगे टेंट-पंडाल व साउंड सिस्टम को जब्त कर लिया। वहीं तहसीलदार के प्रतिवेदन पर कांग्रेसी विधायक समेत 3 के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है।


बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के चलगली थानांतर्गत ग्राम कपिलदेवपुर निवासी राजकुमार गुप्ता कांग्रेस पार्टी से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने मंगलवार की रात अपने नाती के जन्मदिन पर घर के पास ही कार्यक्रम का आयोजन किया था।

इसमें बकायदा टेंट-पंडाल व साउंड सिस्टम लगा हुआ था। कार्यक्रम में काफी संख्या में उनके रिश्तेदार व कांग्रेसी कार्यकर्ता भी पहुंचे थे। इसी बीच रामानुजगंज विधायक वृहस्पत सिंह वहां पहुंचे और उन्होंने कथित रूप से चुनावी भाषण दिया। चूंकि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगी हुई है।

जब इसकी सूचना प्रशासन व पुलिस को लगी तो वे मौके पर पहुंचे। मौके पर यह बात पता चली कि आचार संहिता के दौरान साउंड सिस्टम बजाने की अनुमति नहीं ली गई है। इसके बाद उन्होंने वहां से टेंट-पंडाल व साउंड सिस्टम को जब्त कर लिया।


इनके खिलाफ हुई एफआईआर
कथित रूप से चुनावी भाषण देने पर पुलिस ने तहसीलदार शशिशेखर मिश्रा के प्रतिवेदन पर कांग्रेस विधायक वृहस्पत सिंह, राजकुमार गुप्ता व सत्यनारायण रवि के खिलाफ धारा 188 के तहत अपराध दर्ज किया है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग