
Elephant broken house
बतौली. चार दिन पूर्व बगीचा क्षेत्र से आया दंतैल हाथी लुंड्रा व सलेयाडीह क्षेत्र में उत्पात मचा रहा है। दंतैल हाथी ने शुक्रवार की रात मानपुर में 5 मवेशियों को मौत (Elephant killed cattles) के घाट उतार दिया। साथ ही 3 घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। दंतैल हाथी के उत्पात से ग्रामीण दहशत में हैं। वहीं वन अमला ग्रामीणों को हाथी से दूर रहने की समझाइश दे रहा है। (Elephants attack)
गौरतलब है कि सरगुजा संभाग में हाथियों का दल हर दिन उत्पात मचा रहा है। सरगुजा हो या सूरजपुर, बलरामपुर हो या कोरिया, हर जगह हाथियों का आतंक है। हाथियों ने लोगों की जान लेने के अलावा घर भी तोड़े। वहीं ये फसल भी तबाह कर रहे हैं।
हाथियों से जान-माल की रक्षा करने में वन विभाग खुद को असहाय महसूस कर रहा है। इसी कड़ी में चार दिन पूर्व जशपुर जिले के बगीचा की ओर से आया एक दंतैल हाथी लुंड्रा व सलेयाडीह क्षेत्र में विचरण कर उत्पात मचा रहा है। इससे प्रभावित गांव के लोग दहशत में हैं।
शुक्रवार की रात हाथी मानपुर के कुकुरढोढ़ी बस्ती में पहुंच गया। यहां हाथी ने जमकर उत्पात मचाते हुए शिवमंगल पैंकरा के पांच मवेशियों को पटक कर मार डाला। वहीं तीन ग्रामीणों के घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे पूरी रात ग्रामीण दहशत में रहे। ग्रामीणों ने घरों से भागकर अपनी जान बचाई।
सुबह पहुंचा वन अमला
इस घटना की जानकारी मिलने पर सुबह वन अमला गांव में पहुंचा और मुआवजा प्रकरण तैयार करने नुकसान का आंकलन किया। वन अमले दंतैल हाथी के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है, साथ ही ग्रामीणों को हाथी से दूर रहने की सलाह दी है।
सरगुजा में हाथियों की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Elephants attack
Published on:
16 Nov 2019 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
