1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गेहूं फसल की सिंचाई कर रहे किसान को हाथी ने सूंड से उठाकर पटका, फिर कुचलकर मार डाला

Elephant killed farmer: परिजन खोजते हुए खेत की ओर गए तो पड़ी हुई थी लाश, सूचना पर पहुंची वन विभाग व पुलिस की टीम ने शव बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया अस्पताल

2 min read
Google source verification
elephant.jpg

अंबिकापुर. Elephant killed farmer: सरगुजा में हाथियों का उत्पात जारी है। शुक्रवार की रात लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम असकला झेराडीह में हाथी ने एक वृद्ध किसान को कुचलकर मार डाला। वृद्ध गेहूं के खेत में पानी पटा रहा था। इसी बीच उसका सामना हाथी से हो गई। रात में उसे खोजने गए परिजन ने मृत हालत में देखा तो घटना की जानकारी पुलिस व वन विभाग को दी। वन विभाग की ओर से मृतक के परिजन को तात्कालिक आर्थिक सहायता दी गई।


लुंड्रा विकासखंड के ग्राम झेराडीह निवासी केशव राम पिता रुस्तम कर उम्र 60 वर्ष शुक्रवार की रात 9 बजे गांव में ही अपने गेहूं के खेत में पानी पटा रहा था। इस दौरान अचानक एक हाथी वहां पहुंच गया। हाथी को देख वृद्धा वहां से भागने लगा, लेकिन हाथी ने उसे सूंड से उठाकर पटक दिया।

इसके बाद उसे पैर से कुचल कर मार डाला। रात में जब परिजन उसे खोजते हुए खेत की ओर गए तो उसकी लाश मिली। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस व वन विभाग को दी।

सूचना पर वन विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। इस दौरान वन विभाग की टीम ने परिजन को तात्कालिक सहायता राशि के रूप में १५ हजार रुपए प्रदान किया।

यह भी पढ़ें: कट्टे की नोंक पर बदमाशों ने लूट ली स्कॉर्पियो, फिर ड्राइवर के हाथ-पैर बांधकर बीच सडक़ पर फेंका, लिया था किराए पर


दन से बिछडक़र घूम रहे 2 हाथी
दल से बिछडक़र 2 हाथी सीतापुर वन परीक्षेत्र में घुस आए हैं। इससे लोगों में दहशत है। ये हाथी फसल को भी बर्बाद कर रहे हैं। वहीं वन विभाग क्षेत्र में हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों को हाथी वाले क्षेत्र में जाने से मना कर रहे हैं।

सीतापुर वन परीक्षेत्र के ग्राम पेटला कुम्हार पारा में दल से बिछडक़र 2 हाथी घुस आए हैं। हाथी गांव में लगे गन्ने की फसल में डेरा जमाए हुए है। हाथियों के गांव में घुसने से ग्रामीणों में दहशत है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग