
Forest team and villagers on the spot where elephants killed young man
उदयपुर. Elephants killed man: उदयपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम कुमडेवा महुआटिकरा में बुधवार की रात हाथियों के हमले में एक युवक की मौत हो गई। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि मृतक हाथियों को खदेडऩे गया था, इसी दौरान वह हाथियों की चपेट में आ गया। रातभर जब युवक घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी खोजबीन में जुट गए। युवक की पत्नी खेत में बने हाथी के पांव के निशान की दिशा में चलती गई तो पति की लाश देख उसका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
गौरतलब है कि 7 सितंबर से उदयपुर वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा 11 हाथियों का दल बुधवार की रात करीब 12 बजे ग्राम कुमडेवा के आसपास लगे धान व मक्के की फसलों को खा रहा था।
इसकी जानकारी मिलने पर ग्राम कुमडेवा महुआटिकरा निवासी 35 वर्षीय टापू राम मझवार अन्य ग्रामीणों के साथ फसलों व घरों को नुकसान से बचाने के लिए हाथियों को खदेडऩे गया था। हाथियों का दल जब गांव से कुछ दूर निकल गया, तब देर रात सभी ग्रामीण अपने घर लौट आए परन्तु टापू राम नहीं लौटा।
घर में पत्नी को उसकी चिंता सताने लगी पर डर से तलाश करने नहीं निकली। सुबह होने पर उसका भाई तलाश में निकला पर कहीं पता नहीं चला।
हाथी के पदचिह्नों की दिशा में चलती गई पत्नी तो मिली लाश
इधर टापू राम मझवार की पत्नी से भी रहा नहीं गया और अकेले ही पति की तलाश में निकल पड़ी। जगह-जगह तलाश करने पर भी कुछ पता नहीं चला। तब वह गीली मिट्टी में बने हाथियों के पदचिन्हों (Elephants footprints) के सहारे ही आगे तलाश में निकल पड़ी, कुछ दूर आगे जाने पर जब उसकी नजर अपने पति की क्षत-विक्षत लाश पर पड़ी तब उसका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
कुछ समय बाद गांव के अन्य लोगों को भी इसका पता चला तब सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तत्काल ही घटनास्थल पहुंचे और लाश का पंचनामा तैयार कर घटनास्थल पर ही चिकित्सक डॉ. बीएम कामरे से पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।
तात्कालिक सहायता राशि दी गई
घटना की सूचना पर डीएफओ, वन विभाग के एसडीओ विजेंद्र सिंह ठाकुर, वन परिक्षेत्राधिकारी दोहरे सहित तमाम विभागीय अमला मौके पर पहुंचा।
अधिकारियों ने मृतक की पत्नी प्रमिला बाई को 25 हजार की तात्कालिक आर्थिक सहायता राशि प्रदान की। परिजन को 6 लाख रुपए की शेष राशि विभागीय कार्रवाई पूरी होने उपरांत प्रदान की जाएगी।
Published on:
28 Sept 2023 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
