12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी लापरवाही: सडक़ पर पहुंचे 11 हाथी तो नजदीक जाकर वीडियो बनाने लगे लोग, 2 घंटे बंद रहा मार्ग

Elephants on road: उदयपुर वन परिक्षेत्र में करीब 1 माह से विचरण कर रहा है हाथियों का दल, वन विभाग की काफी समझाइश के बाद हाथियों से दूर हटे लोग

2 min read
Google source verification
elephants.jpg

उदयपुर. Elephants news: सरगुजा जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र में 11 हाथियों का दल इन दिनों विचरण कर रहा है। शुक्रवार की शाम हाथियों का दल जजगी-केदमा मार्ग पर पहुंच गया। यह देख गांव के लोग वहां पहुंचे और काफी करीब जाकर उनका वीडियो बनाने लगे। लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने वन विभाग की चेतावनी को भी नजरअंदाज कर दिया। अंत में वन अमले द्वारा किसी तरह उन्हें हाथियों से दूर किया गया।


11 हाथियों के दल को सरगुजा जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र में विचरण करते लगभग 1 माह हो गया है। हाथी शुक्रवार को शाम ढलने से पहले ही 4 बजे करीब पतरापारा जंगल को पार कर अलकापुरी होते हुए जजगी जंगल पहुंचे। इस दौरान बस्ती जाने से पहले हाथी जजगी-केदमा मार्ग पर 3 से 4 बार मुख्य सडक़ पर आ गए।

इसकी वजह से जजगी-केदमा मार्ग लगभग दो घंटे तक बंद रहा। हाथियों के दूर जाने के बाद इस मार्ग पर आवागमन बहाल किया गया। हाथियों का दल अभी जजगी कक्ष क्रमांक 2027 में विचरण कर रहा है।

इस दौरान हाथियों ने धान की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। रेंजर गजेंद्र दोहरे के मार्गदर्शन में डिप्टी रेंजर रमेश सिंह, वन पाल चंद्रभान सिंह, परमेश्वर सिंह, वन रक्षक संतोष, राजेश, आरमो, धनेश्वर, प्रवीण शर्मा व अन्य कर्मचारी हाथियों की निगरानी में सक्रिय हैं।

यह भी पढ़ें: अब नागपुर व उदलकछार स्टेशन में भी इन 2 एक्सप्रेस ट्रेनों का होगा स्टॉपेज, रेलवे बोर्ड ने दिया अप्रूवल


नजदीक जाकर वीडियो बनाने लोग
दिन में ही हाथियों के सडक़ पर निकलने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग उन्हें देखने दौड़ पड़े। वन अमले की चेतावनी को दरकिनार कर लोग अपनी जान जोखिम में डाल हाथियों के बिल्कुल नजदीक जाकर वीडियो बनाने लगे। वन अमले द्वारा लोगों को काफी मशक्कत के बाद हाथियों से दूर भेजा जा सका।